चिकित्सा विज्ञान में शिक्षण एवं शोध के लिए बीएचयू और जापान के बीच करार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 जनवरी 2017

चिकित्सा विज्ञान में शिक्षण एवं शोध के लिए बीएचयू और जापान के बीच करार

joint-venture-bhu-japan-health-education
वाराणसी, 30 जनवरी, चिकित्सा विज्ञान में शिक्षण एवं शोध क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एवं जापान के हाई इनर्जी रिचर्स ऑर्गेनाइजेशन के बीच आज एक करार हुआ है। अाधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बीएचयू के कुलपति प्रो0 गिरीश चंद्र त्रिपाठी की मौजूदगी में विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ0 के0 पी0 उपाध्याय एवं ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल प्रो0 मासानोरी यामाउची ने एक करार पर हस्ताक्षर किये। विश्वविद्यालय के इण्टरनेशनल सेन्टर के चेयरमैन प्रो0 एच0 बी0 श्रीवास्तव ने बताया कि इस करार के तहत बीएचयू में लिनियर एक्सेलेटर उपकरण स्थापित किया जायेगा, जिससे चिकित्सा विज्ञान, खासकर कैंसर से पीड़ित रोगियों के उपचार में खासी मदद मिलेगी और उनका उपचार तेजी से हो सकेगा। प्रो0 श्रीवास्तव ने बताया कि जापान के साथ हुए इस करार से आने वाले समय में विश्वविद्यालय में बायोलाजिकल साइंस, मैटेरियल साइंस, न्युक्लियर साइंस, केमिकल साइंस आदि क्षेत्रों में शिक्षण एवं शोध की दिशा में नये अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि बीएचयू और जापान के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों सहित विदेश के 52 संस्थाओं के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बीएचयू में 60 देशों के 588 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। 




कोई टिप्पणी नहीं: