वाराणसी, 30 जनवरी, चिकित्सा विज्ञान में शिक्षण एवं शोध क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एवं जापान के हाई इनर्जी रिचर्स ऑर्गेनाइजेशन के बीच आज एक करार हुआ है। अाधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बीएचयू के कुलपति प्रो0 गिरीश चंद्र त्रिपाठी की मौजूदगी में विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ0 के0 पी0 उपाध्याय एवं ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल प्रो0 मासानोरी यामाउची ने एक करार पर हस्ताक्षर किये। विश्वविद्यालय के इण्टरनेशनल सेन्टर के चेयरमैन प्रो0 एच0 बी0 श्रीवास्तव ने बताया कि इस करार के तहत बीएचयू में लिनियर एक्सेलेटर उपकरण स्थापित किया जायेगा, जिससे चिकित्सा विज्ञान, खासकर कैंसर से पीड़ित रोगियों के उपचार में खासी मदद मिलेगी और उनका उपचार तेजी से हो सकेगा। प्रो0 श्रीवास्तव ने बताया कि जापान के साथ हुए इस करार से आने वाले समय में विश्वविद्यालय में बायोलाजिकल साइंस, मैटेरियल साइंस, न्युक्लियर साइंस, केमिकल साइंस आदि क्षेत्रों में शिक्षण एवं शोध की दिशा में नये अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि बीएचयू और जापान के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों सहित विदेश के 52 संस्थाओं के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बीएचयू में 60 देशों के 588 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।
सोमवार, 30 जनवरी 2017
चिकित्सा विज्ञान में शिक्षण एवं शोध के लिए बीएचयू और जापान के बीच करार
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें