श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार पांचवे दिन भी बंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जनवरी 2017

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार पांचवे दिन भी बंद

kashmir-remains-cut-off-for-5th-day-hundreds-of-vehicles-stranded
श्रीनगर, 28 जनवरी, कश्मीर घाटी में हिमस्खलन और भूस्खलन के कारण घाटी को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को आज लगातार पांचवे दिन भी बंद रखा गया। राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पिछले एक सप्ताह से सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। फंसे हुए वाहनों में ज्यादातर ट्रक और तेल के टैंकर शामिल हैं। राजमार्ग के बंद होने के कारण कश्मीर घाटी में आवश्यक वस्तुओं की कमी हो रही है। चमनवार, शेर बीबी और डिगडोल में भूस्खलन के कारण कई किलोमीटर सड़कों को नुकसान पहुंचा है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक अधिकारी ने बताया कि शैतान नल्लाह में सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि काजीगुंड से बनिहाल तक बर्फ हटा ली गई है जिसके बाद एक ओर से सड़कों को खोल दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि हालांकि बनिहाल में भूस्खलन के कारण सड़कों से मलबे को युद्ध स्तर पर हटाया जा रहा है। पिछले दो दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था जिसके कारण बर्फ हटाने के काम में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा। इस बीच यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीआरओ और विभिन्न स्थानों पर तैनात यातायात पुलिस अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद ही राजमार्ग पर आवाजाही की अनुमति दी जायेगी। राजमार्ग पर पहले फंसे हुए वाहनों को जाने की अनुमति दी जायेगी।




कोई टिप्पणी नहीं: