पटना 27 जनवरी, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-कांग्रेस ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष मतों के विभाजन को रोकने की दलील देकर चुनाव में हिस्सा नहीं लेने के एलान को आज नकारते हुए कहा कि वास्तव में इस दल का वहां कोई वजूद ही नहीं है । राजद के वरिष्ठ नेता और मनेर से पार्टी के विधायक भाई विरेन्द्र ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जदयू का उत्तर प्रदेश में कोई जनाधार ही नहीं है । जदयू ने बिहार की गाढ़ी कमाई को उत्तर प्रदेश में लुटाने का काम किया है । उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जदयू की उत्तर प्रदेश में हुई सभी रैलियों में भाड़े पर लोगों को जुटाया गया था । राजद विधायक ने कहा कि भाड़े के बल पर आये हुए लोगों से किसी दल का जनाधार नहीं बनता है । उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि जदयू साम्प्रदायिक शक्तियों से सटा रहता है । उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने के एलान के बाद से जदयू धर्मनिरपेक्ष एकजुटता की दुहाई देने में लगा हुआ है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के रोसड़ा से विधायक डा.अशोक कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में जदयू अपनी स्थिति से अच्छी तरह अवगत है और इसी को देखते हुए चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का एलान किया है । उत्तर प्रदेश में हुए पिछले विधानसभा के चुनाव में जदयू अपना हस्र देख चुका है ।
श्री कुमार ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के चुनाव में गठबंधन बनाते समय जदयू से सम्पर्क ही नहीं किया । उन्होंने कहा कि जदयू को इसके लिए बुरा नहीं मानना चाहिए । वहीं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार कहा कि उनकी पार्टी किसी के दबाव में और सलाह से काम नहीं करती । उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ना जदयू नेतृत्व का अपना फैसला है । उन्होंने कहा कि जदयू किसी भी हाल में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में धर्मनिरपेक्ष मतों का बटवारा नहीं चाहता है । उल्लेखनीय है कि बिहार में महागठबंधन के घटक जदयू ने दो दिन पूर्व पार्टी की यहां हुई कोर कमिटी की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने के साथ ही किसी भी दल के लिए चुनाव प्रचार नहीं करने का एलान किया था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें