नयी दिल्ली, 30 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा पेश देश की अर्थव्यवस्था की तस्वीर को मनगढ़ंत और तथ्यों से परे करार दिया और कहा कि वे विजय माल्या को लेकर भाजपा के सवालों से ध्यान भटकाने का प्रयास करते रहे। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण ने आज शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व वित्त मंत्री की प्रेस कान्फ्रेंस वास्तविक तथ्यों पर आधारित होनी चाहिये। पर पूरी बात सुनने पर पता चला कि इसका तथ्यों से कोई लेना देना नहीं है। श्री गाेयल ने पूरे आँकड़े पेश करते हुए कहा कि 2014 में देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया सबसे नाज़ुक अर्थव्यवस्था माना जाने लगा था लेकिन ढाई साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान कर विश्व की सबसे तेज़ गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था में तब्दील कर दिया। श्री गाेयल ने कहा कि कांग्रेस की प्रेस कान्फ्रेंस में पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व वित्त मंत्री ने भाजपा द्वारा माल्या के बारे में पूछे गये सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। ऐसा लगता है कि यह संवाददाता सम्मेलन दरअसल भाजपा के खुलासे से लोगों का ध्यान हटाने के लिये बुलाया था जिसमें मनगढ़ंत आँकड़ों से देश की अर्थव्यवस्था को खस्ताहाल बताने की कोशिश की गयी है।
सोमवार, 30 जनवरी 2017
मनमोहन, चिदंबरम ने पेश की अर्थव्यवस्था की मनगढ़ंत तस्वीर-भाजपा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें