क्यूबेक सिटी 30 जनवरी, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने क्यूबेक शहर की मस्जिद पर हुये हमले को आज ‘मुस्लमानों पर आतंकवादी हमला’ करार दिया है। इस हमले में छह लोग मारे गये और आठ अन्य घायल हुये है। श्री ट्रुडो ने इसे आतंकवादी हमला करार देते हुये एक बयान जारी कर कहा, “ हम मुस्लमानों के धार्मिक स्थल पर हुये हमले आतंकवादी हमले की निंदा करते है। मुस्लिम-कनाडाई हमारी राष्ट्रीय पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ऐसे अमानवीय कृत्यों का हमारे समुदाय, शहरों और देश में कोई जगह नहीं है।” क्यूबेह प्रांत की पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टीन काेयूलोंबे ने कहा कि हमलावरों ने अचानक वहां गाेलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में छह लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। मृतकों की उम्र 35 से 70 वर्ष के बीच की है। इस हमले की चपेट में आने वाले आठ लोग घायल हुये है। गोलीबारी के वक्त वहां लगभग 50 लोग मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि इस वारदात के सिलसिले में दाे लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान के बारे में कुछ नहीं बताया। मस्जिद के मौलवी माेहम्मद यांगुई ने कहा कि इस हमले में पांच लोगों की मौत हुई है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तीन हमलावरों ने इस हमले को अंजाम दिया। मौलवी यांगुई ने कहा, “ कल शाम की नमाज के समय उन्हे कुछ लोगों ने धमकी भरे फोन कॉल किये थे। यहां यह सब क्या हो रहा है? यह बर्बरता है।” मस्जिद पर हमला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले के बाद हुआ है जिसमें सात मुस्लिम बहुल देशाें के अप्रवासी अौर शरणार्थियों के अमेरिका प्रवेश पर 90 दिनों के लिये रोक लगा दी गई है। अमेरिका के इस फैसले के बाद कनाडा ने कहा था कि उनका देश किसी उत्पीडन, युद्ध या आतंकवाद से प्रभावित मुस्लिम समुदाय के लोगों का स्वागत करेगा। कनाडा की फेडरल लिबरल विधायक ग्रेग फर्ग्यूस ने ट्वीट किया, “यह आतंकवादी घटना है। वर्षों तक मुस्लमानों के खिलाफ किये गये दुष्प्रचार का परिणाम है, यह घृणित भाषणों का परिणाम है।”
सोमवार, 30 जनवरी 2017
मस्जिद पर हमला ‘मुस्लमानों पर आतंकवादी हमला’ है : ट्रूडो
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें