गोरखपुर 30 जनवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को छोडकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा में टिकट वितरण को लेकर उपजे विवाद पर आज कहा कि टिकट के लिये हायतौबा मचाने वाले यह लोग पार्टी के वफादार कार्यकर्ता नहीं है। श्री मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी के वफादार कार्यकर्ता पार्टी नेतृत्व के आदेशों का पालन करते हैं और जो लोग ऐसा नहीं करते उनका विश्वास पार्टी के नीतियों में नहीं होता है और उनका उद्देश्य मात्र चुनाव लडना या जीतना होता है। गौरतलब है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ मंडल के कई जिलों में टिकट वितरण को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेताओं को विरोध का सामना करना करना पड रहा है। उन्होने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमों मायावती द्वारा चुनावी घोषणा पत्र जारी न करना उनके अधिनायकवाद को दर्शाता है। चुनावी घोषणा पत्र किसी भी पार्टी के नीतियों को उजागर करता है मगर बसपा के पास कोई नीति नहीं है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर भाजपा नेता ने कहा कि सपा के कार्यकाल में गुन्डागर्दी चरम सीमा पर पहुंच गयी है और कांग्रेंस घोटालों की पार्टी है। भ्रष्टाचार और गुंडाराज से परेशान जनता अब भाजपा की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है।
सोमवार, 30 जनवरी 2017
Home
उत्तर-प्रदेश
राजनीति
टिकट के लिये हायतौबा मचाने वाले पार्टी के वफादार नहीं : स्वामी प्रसाद मौर्य
टिकट के लिये हायतौबा मचाने वाले पार्टी के वफादार नहीं : स्वामी प्रसाद मौर्य
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें