शिक्षा प्रणाली पर आधारित है शो‘मेरी दुर्गा ’: प्रदीप कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जनवरी 2017

शिक्षा प्रणाली पर आधारित है शो‘मेरी दुर्गा ’: प्रदीप कुमार

meri-durga-tv-show
स्टार प्लस पर रोजना शाम 6.30 बजे प्रसारित शो ‘मेरी दुर्गा’ धारावाहिक में पिता और बेटी का एक अनूठा रिश्ता दर्शाया गया है जो की दर्शकों को बहुत लुभा रहा है। इस धारावाहिक के निर्माता हैं पेपरबैक फिल्म्स जो बनी है निर्देशक रविंद्र गौतम और निर्माता प्रदीप कुमार के साझेदारी से। भारतीय जलसेना की परीक्षा देने मुम्बई आये प्रदीप ने कभी यह न सोचा था कि वह एक निर्माता बनेंगे। अपनी मेहनत और लगन से बहुत ही कम समय में प्रदीप कुमार ने निर्माण कार्य में अपनी एक पहचान बना ली। पेपरबैक फिल्म्स की शरुवात से पहले वह शकुंतलम टेलेफिम्स में प्रोडक्शन हेड के पद पर कार्यरस्थ थे जहाँ उन्होंने रेत, बनूँ में तेरी दुल्हन,ना आना इस देस लाडो, रक्षक,शास्त्री सिस्टर्स, और हेल्लो प्रतिभा जैसे धारावाहिको का निर्माण किया। शो के बारे में प्रदीप ने बताया कि ‘इस शो के द्वारा भारत की शिक्षा प्रणाली पर प्रकाश डाल रहें हैं और माता-पिता को यह संदेश दे रहें हैं कि वह अपने बच्चों की स्वाभाविक कुशलता को पहचान कर उसे सराहें।’




कोई टिप्पणी नहीं: