स्टार प्लस पर रोजना शाम 6.30 बजे प्रसारित शो ‘मेरी दुर्गा’ धारावाहिक में पिता और बेटी का एक अनूठा रिश्ता दर्शाया गया है जो की दर्शकों को बहुत लुभा रहा है। इस धारावाहिक के निर्माता हैं पेपरबैक फिल्म्स जो बनी है निर्देशक रविंद्र गौतम और निर्माता प्रदीप कुमार के साझेदारी से। भारतीय जलसेना की परीक्षा देने मुम्बई आये प्रदीप ने कभी यह न सोचा था कि वह एक निर्माता बनेंगे। अपनी मेहनत और लगन से बहुत ही कम समय में प्रदीप कुमार ने निर्माण कार्य में अपनी एक पहचान बना ली। पेपरबैक फिल्म्स की शरुवात से पहले वह शकुंतलम टेलेफिम्स में प्रोडक्शन हेड के पद पर कार्यरस्थ थे जहाँ उन्होंने रेत, बनूँ में तेरी दुल्हन,ना आना इस देस लाडो, रक्षक,शास्त्री सिस्टर्स, और हेल्लो प्रतिभा जैसे धारावाहिको का निर्माण किया। शो के बारे में प्रदीप ने बताया कि ‘इस शो के द्वारा भारत की शिक्षा प्रणाली पर प्रकाश डाल रहें हैं और माता-पिता को यह संदेश दे रहें हैं कि वह अपने बच्चों की स्वाभाविक कुशलता को पहचान कर उसे सराहें।’
शनिवार, 28 जनवरी 2017
शिक्षा प्रणाली पर आधारित है शो‘मेरी दुर्गा ’: प्रदीप कुमार
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें