हरदोई 27 जनवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव एवं राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के पुत्र प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल और उनकी पत्नी गरिमा अग्रवाल ने हरदोई सीट से अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। नितिन अग्रवाल ने सादगी के साथ हरदोई सदर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार के तौर पर पहले अपना नामाँकन दाखिल किया। उनके नामांकन दाखिल करने के करीब दो घंटे बाद बाद नितिन की पत्नी गरिमा अग्रवाल ने भी उसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। नितिन ने नामांकन के बाद यूपी सरकार के काम पर अपनी जीत का दावा किया। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार नरेश अग्रवाल की बहू नामांकन पत्र की वापसी में अपना नामांकन वापस ले लेगी। उनका नामांकन नितिन के नामांकन की जांच और सेफ्टी के लिए दाखिल किया गया है। श्री नरेश अग्रवाल के घर में बेटे और बाद में बहू के एक ही सीट से अलग अलग नामांकन पत्र दाखिले से लोग हैरान जरूर रह गए हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है की प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री पति नितिन अग्रवाल की पत्नी नाम वापसी पर अपना पर्चा वापस ले लेंगी। पत्नी का नामांकन परिवार की उम्मीदवारी की सुरक्षा के तहत किया गया है। नितिन अग्रवाल ने इस मौके पर प्रदेश सरकार के कामों को गिनाकर अपनी जीत का दावा किया जबकि उनकी पत्नी परचा दाखिल करने के बाद सवाल पूछने पर बिना जवाब दिए चली गयी। बेटे और बहू दोनों के नामांकन के मौके पर समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल मौजूद नहीं थे।
शुक्रवार, 27 जनवरी 2017
नरेश अग्रवाल के बेटू बहू ने हरदोई सीट से भरा पर्चा
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें