सरकार बनने पर सबसे ज्यादा सम्मान नेताजी का होगा: अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 जनवरी 2017

सरकार बनने पर सबसे ज्यादा सम्मान नेताजी का होगा: अखिलेश

netaji-always-respectable-akhilesh
लखनऊ, 30 जनवरी, कांग्रेस के साथ गठबंधन पर समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव की नाराजगी को दूर करने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि सूबे में दोबारा उनकी सरकार बनने पर सबसे ज्यादा सम्मान नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का होगा। श्री यादव ने आज यहां जनसभा में कहा, “सरकार बनेगी तो सबसे ज्यादा सम्मान नेता जी का ही बढ़ेगा। पिछले 25 साल से जारी समाजवाद की लहर को अगले 50 साल तक आगे तक बढ़ाने की जिम्मेदारी हमारी और आपकी है।” कांग्रेस के साथ गठबंधन पर खुशी जताते हुये सपा अध्यक्ष ने कहा, “गठबंधन से निसंदेह ताकत बढी है। सूबे में कोई भी दल हमारे मुकाबले में नहीं है। कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रदेश में कम से कम 300 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिये तैयार है। साइकिल बच गयी, पार्टी भी बच गयी अब इस साइकिल को कौन चलाएगा। साइकिल के साथ हेंडिल में हाथ भी लग जाए तो बताओ रफ़्तार क्या होगी।” एटा के मौजूदा सपा विधायक आशीष यादव को टिकट न मिलने और उनका पार्टी से किनारा करने पर उन्होंने कहा, “ इनको ( इनके पिता रमेश यादव-विधान परिषद् के सभापति ) को हमने जिस सदन के हम सदस्य है उसकी सबसे बड़ी कुर्सी दी ,वह उन्ही के पास है,आखिर उससे बड़ी कुर्सी किसकी है। जब अँधेरा होता है तभी पता चलता हैं कि तुम्हारा कौन है।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुये मुख्यमंत्री ने कहा “ भाजपा ने हमारे घोषणा पत्र की नक़ल कर ली हैं। हम तो सोचते थे कि ये कुछ अच्छा घोषण पत्र बनायेगे क्योकि केंद्र में इनकी सरकार है मगर समाजवादियो ने जो रास्ता दिखाना शुरू किया उसी रास्ते पर ये भी चलना चाहते हैं, वही घोषणा पत्र इन्होंने उतारा हैं।” 





जीआईसी मैदान में एटा सदर से सपा प्रत्याशी जुगेंद्र सिंह यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले पांच साल में उत्तर प्रदेश में काफी विकास कार्य कराये हैं इसीलिए पांच साल और चाहते हैं। श्री यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालाधन नोटबंदी से ख़त्म नहीं हुआ। भ्रष्टाचार तो हमारे आपके लेनदेन में हैं यदि हम अपना लेनदेन सही कर दे तो भ्रष्टाचार कालाधन अपने आप ख़त्म हो जायेगा। नोटबंदी के कारण बैंको के सामने लगी लाइनों में लोगों की मृत्यु हुयी। उनकी सरकार ने दो-दो लाख रुपये देकर मदद की। एक लाइन में बच्चे का ही जन्म दिन हो गया। बच्चे का नाम बैंक वालो ने खजांची रख दिया। पता लगने पर उनकी सरकार ने बच्चे के गरीब माता पिता को भी दो लाख रुपये की सहायता दी। एटा में बिजली कारखाने के शिलान्यास का जिक्र करते हुये उन्होने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कारखाना होगा और सरकारों ने कागजो पर कारखाने लगाए हैं मगर उनकी सरकार ने हकीकत में स्थापित किये है। सरकार बनने पर शहरो के साथ साथ गावों को भी 22 से 24 घंटे बिजली दी जाएगी। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा कि बसपा मुकाबले में ही नहीं है। बसपा ने अपने शासनकाल में सिर्फ हाथी लगाए हैं। इसके अलाव और कुछ उनके वश में नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं: