ट्रंप के प्रतिबंधित देशों की सूची में शामिल हाे सकता है पाकिस्तान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 जनवरी 2017

ट्रंप के प्रतिबंधित देशों की सूची में शामिल हाे सकता है पाकिस्तान

pakistanm-may-be-in-trumph-restricted-list
वाशिंगटन 30 जनवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सात मुस्लिम देशों के शरणार्थियों और अप्रवासियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब पाकिस्तान और दूसरे अन्य मुस्लिम देशों पर भी ऐसा प्रतिबंध लगा सकते है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट में व्हाइट हाउस के मुख्य अधिकारी रींस प्रीबस के सीबीएस न्यूज को दिये साक्षत्कार के हवाले से बताया गया कि सात देशों पर प्रतिबंध के बाद ऐसा प्रतिबंध पाकिस्तान के खिलाफ भी लग सकता है। श्री प्रीबस ने कहा, “अब आप उन देशों की तरफ उंगली उठा सकते हैं जहां ऐसी ही समस्‍या है जैसे कि पाकिस्‍तान एवं अन्‍य देश।” हालांकि उन्होंने साफ किया कि यह प्रतिबंध मुस्लमानों के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा, “ लेकिन अभी, तत्कालीक कदम के तौर पर इन देशों में जाने और इनसे आने वाले लोगों की कड़ाई से जांच-पड़ताल की जा रही है।” श्री प्रीबस ने कहा है कि जिन सात देशों को प्रतिबंध के लिए चुना गया है उनकी ओबामा प्रशासन और अमेरिकी संसद द्वारा शिनाख्‍त की गई थी जिनकी जमीन पर आतंकवाद को बढावा दिया जाता है। जिन देशों के प्रवासियों के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है , उनमें ईरान, इराक, लीबिया, सूडान, यमन, सीरिया और सोमालिया शामिल है। अभी यह प्रतिबंध 90 दिनों के लिये लगा है।




कोई टिप्पणी नहीं: