नयी दिल्ली 28 जनवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज राष्ट्रपति भवन में पांच वर्ष से कम आयु के कुछ बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर वर्ष 2017 के लिए ‘पल्स पोलियो अभियान’ की शुरुआत की। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते तथा श्रीमती अनुप्रिया पटेल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कल राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर देश से पोलियो के उन्मूलन के अभियान के तहत पांच वर्ष से कम आयु के 17 करोड़ बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री नड्डा ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र को विश्व स्वास्थ्य संगठन से ‘पोलियो मुक्त क्षेत्र’ का प्रमाणपत्र मिलना एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन पाकिस्तान, अफगानिस्तान अौर नाईजीरिया में इसके संकेत मिलने से खतरा बरकरार है। उन्होंने कहा कि सीमाई इलाकों में पाेलियो की दवा पिलाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और सभी ट्रेवल एजेंसियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा पोलियो का कोई भी मामला सामने आने पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए विशेष दलों का गठन किया गया है।
शनिवार, 28 जनवरी 2017
राष्ट्रपति ने की पल्स पोलिया अभियान की शुरूआत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें