मास्को/ वाशिंगटन 29 जनवरी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज टेलीफोन पर वार्ता कर सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेटे (आईएस) को हराने के लिये एक दूसरे का सहयाेग करने पर सहमति जतायी। श्री ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं ने अपनी पहली वार्ता में सीरिया में आईएस के खिलाफ चालाये जा रहे अपने-अपने अभियान का पक्ष रखने के साथ इस बात पर सहमति जतायी की आईएस के खातमे के लिये दोनों देशों को साथ मिल कर अभियान चलाना चाहिये। रूस की सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच इस बातचीत में दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बहाल करने और संबंधों को स्थिर बनाने के महत्व पर बल दिया गया। इस बयान में यूक्रेन संघर्ष के बाद पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर लगाये गये प्रतिबंध कोई उल्लेख नहीं है। व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताआें के बीच लगभग एक घंटे तक वार्ता हुई जोकि दोनों देशाें के संबंधों में सुधार के लिए यह एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, “ राष्ट्रपति ट्रम्प और राष्ट्रपति पुतिन को उम्मीद है कि आज के बातचीत के बाद दोनों पक्ष आतंकवाद और आपसी हित के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए तेजी से आगे बढ़ सकेंगे।
रविवार, 29 जनवरी 2017
ट्रंप-पुतिन वार्ता में अाईएस के खिलाफ सहयोग पर चर्चा
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें