लखनऊ,27 जनवरी, राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को किसी हालत में समर्थन नहीं देने की आज घोषणा की। रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा से चुनाव के पहले या बाद में कोई गठबंधन नहीं किया जायेगा लेकिन धर्मनिरपेक्ष दलों से समझौता करने के विकल्प खुले रखे जायेंगे। रालोद सूबे में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड रहा है। पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में भी रालोद को अच्छा समर्थन मिल रहा है। रालाेद ने राज्य विधानसभा की कुल 403 सीटों में से 130 पर उम्मीवार घोषित कर दिये हैं। 20 सीटों के लिये प्रत्याशियों की घोषणा कल की जायेगी। रालोद की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा जयंत चौधरी को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी(सपा) और कांग्रेस की ओर से उनसे गठबंधन के बारे में किसी ने बात नहीें की है। यह केवल मीडिया की देन थी। सपा और भाजपा में टिकट नहीं पाने वालों को रालोद उम्मीदवार बनाये जाने सम्बन्धी सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में यह सब आम बात है। दूसरे दलों के बागी लोगों को हर पार्टी टिकट देती है, उन्होंने भी वहीं किया। जिताऊ प्रत्याशी को खडा किया है। इसके परिणाम भी सकारात्मक मिलेंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत राम नरेश यादव के पुत्र अजय नरेश यादव ने कांग्रेस छोड रालोद की सदस्यता ग्रहण की। कई और दलों के नेता भी रालोद में शामिल हुए।
शुक्रवार, 27 जनवरी 2017
चुनाव बाद भाजपा छोड किसी को भी समर्थन दे सकता है रालोद
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें