राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 29 जनवरी को जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन संपन्न
शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विधालय से स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा आज राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 29 जनवरी 2017 जागरूकता साईकिल रैली निकाली गई जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.गुप्ता द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डा.एम.के.चंदेल जिला टीकाकरण अधिकारी, डा.आर.के.प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विधालय श्री.डी.केे.राय प्रभारी एन. एस.एस.सुश्री उषा अवस्थी मीडिया अधिकारी, श्री आर.के.तुली उपस्थित थे। इससे पूर्व विधालय के सभाकक्ष में छात्र/छात्राओं को डा.गुप्ता द्वारा अपने परिवार एवं मोहल्ले के 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की दवा पोलियो बूथ पर लाकर पिलवाने हेतु सहयोग करने बाबत आव्हान किया । डा. चंदेल ने छात्र/छात्राओं को अधिक से अधिक बच्चों को बूथ पर लकर दवा पिलवाने हेतु सामूहिक शपथ दिलवाई। रैली शहर के स्लम ऐरिया कस्बा, लूनिया चैराहा, मंडी,एवं गंज से होते हुवे शहर के मुख्य बाजार से निकलकर जिला चिकित्सालय सीहोर में समाप्त की गई। समापन समारोह पर डा. आनंद शर्मा सिविल सर्जन सीहोर ने रैली के बच्चों एवं उपस्थित जन समूह को अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाने हेतु अपील की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें