सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 जनवरी 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी)

जिले की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में  “मिल बाॅचे” मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन 

sehore news
बच्चों में पढ़ने हेतु प्रोत्साहित करने की दृष्टि से माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा एक अभिनव पहल की गई है जिसमें 18 फरवरी, 2017 को मध्यप्रदेष की समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक षालाओं में ‘‘मिल बाॅंचे मध्यप्रदेष’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देष्य बच्चों में पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के पढ़ने एवं समझने की रूचि विकसित करना है तथा षासकीय षालाओं में प्रबुद्धजनों एवं समुदाय की सहभागिता बढ़ाते हुये बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायता करना है। मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंहजी चैहान द्वारा आज विडियो कान्फे्रंस के माध्यम से जिले के कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कपूरिया सहित समस्त जिला प्रमुखों सहित 18 फरवरी 2017 को आयोजित ‘‘मिल बाॅंचे मध्यप्रदेष’’  कार्यक्रम में किसी एक षास. प्राथमिक/माध्यमिक षाला में षामिल होकर मध्यप्रदेश में षिक्षा में गुणवत्ता स्तर में सुधार हेतु योगदान की अपील की। साथ ही उन्होंने विडियो कान्फ्रंेस में यह भी बताया कि वे स्वयं तथा म.प्र. मंत्रीमंडल के मंत्रियों सहित सभी विधायकगण भी किसी एक स्कूल में अपने आप को पंजीकृत कराकर उस स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा  निर्देष दिये कि जिले के अधिकारी सघन अभियान चलाकर स्थानीय जनप्रतिनिधिगणों, स्कूल चलें हम के पंजीकृत प्रेरकों, समाज सेवकों, निजी क्षेत्र में कार्यरत पेषेवर व्यक्ति, डाक्टर्स, इंजनियरर्स, वकीलों, पत्रकारों, सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारियों, विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी/षासकीय सेवकों, एन0सी0सी0 विद्यार्थी, खिलाड़ी आदि तथा षाला से पढ़े पूर्व छात्र जो किसी ऐसे पद पर हैं जो बच्चों के लिए प्रेरणादायी हों, को आग्रह कर इस कार्यक्रम हेतु किसी एक षासकीय प्राथमिक/माध्यमिक षाला में आॅनलाइन पंजीकृत कराकर षाला में उनकी सहभागिता सुनिष्चित करायें। सीहोर जिले में इस हेतु अभी तक लगभग 600 लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता हेतु पंजीयन करा लिया है। जिले में 2024 षासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक षालायें संचालित हैं। कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में किसी एक विद्यालय में षामिल होने हेतु पंजीयन करा चुके हैं। कलेक्टर द्वारा अपील की गई है कि उक्तानुसार इच्छुक व्यक्ति इस हेतु ूूूण्ेबीववसबींसमीनउण्उचण्हवअण्पद पोर्टल पर 10 फरवरी 2017 तक स्वंय पंजीयन कर सकते हैं अथवा निकटस्थ बी.आर.सी. कार्यालय के सहयोग से यह कार्य करवा सकते हैं। यदि किसी षाला में कोई पंजीयन हो चुका है तो इच्छुक व्यक्ति को नई षाला का चयन कराना होगा। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर ने बताया कि षाला में इनकेे द्वारा किस प्रकार की सहभागिता की जायेगी वह इस प्रकार है कि कार्यक्रम में सहभागी द्वारा हिन्दी पाठ्यपुस्तक अथवा षाला पुस्तकालय में उपलब्ध रूचिकर पुस्तकों में से किसी पुस्तक के एक अंष/पाठ का वाचन किया जायेगा। वाचन के उपरान्त कक्षा में उपस्थित बच्चों से रूचिकर प्रष्न, सामूहिक चर्चा, संवाद एवं पढ़ने की कला से परिचित कराया जायेगा। षासकीय सेवकों द्वारा प्रतिभापर्व में मूलभूत दक्षताओं पर आधारित मूल्यांकन अन्तर्गत उपलब्ध जानकारी का सत्यापन भी निर्धारित प्रपत्र पर किया जायेगा। सत्यापन प्रत्येक कक्षा से कम से कम पाॅंच बच्चों की संकलित जानकारी का किया जायेगा। 




कोई टिप्पणी नहीं: