सेरेना बनी नंबर वन, सानिया पांच स्थान गिरीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 जनवरी 2017

सेरेना बनी नंबर वन, सानिया पांच स्थान गिरीं

serena-number-one
नयी दिल्ली ,30 जनवरी, अमेरिका की सेरेना विलियम्स आस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 23 वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने की बदौलत सोमवार को जारी ताजा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में फिर से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गयी हैं जबकि भारत की सानिया मिर्जा महिला युगल में पांच स्थान गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गयी हैं। सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को फाइनल में पराजित कर सातवीं बार आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता जो उनका 23 वा ग्रैंडस्लेम खिताब था। सेरेना ने इसके साथ ही जर्मनी की स्टेफी ग्राफ (22) को पीछे छोड़कर आधुनिक युग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाली खिलाड़ी बन गयी हैं। 35 वर्षीय सेरेना को इस खिताबी जीत से एक स्थान का फायदा हुआ और वह जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को अपदस्थ कर विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर वन बन गयी हैं। केर्बर एक स्थान खिसककर दूसरे नंबर पर आ गयी हैं। खिताबी मुकाबले में हारने वाली वीनस विलियम्स को छह स्थान का फायदा हुआ है और वह 11 वें नंबर पर आ गयी हैं। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा दो स्थान के सुधार के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गयी हैं। सिमोना हालेप का चौथा स्थान बरकरार है। 





नये साल की शुरुआत नंबर एक से करने वाली सनिया 2017 के पहले महीने की समाप्ति तक सातवें नंबर पर खिसक गयी हैं। आस्ट्रेलियन ओपन शुरु होने से पहले सानिया विश्व रैंकिंग में नबर दो थीं और अब वह सातवें नंबर पर पहुंच गयी हैं। सानिया और उनकी जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा की चौथी सीड जोड़ी को महिला युगल के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था। सानिया हालांकि मिश्रित सुगल के फाइनल तक पहुंची थी लेकिन रैंकिंग में महिला युगल के प्रदर्शन को ही ध्यान में रखा जाता है। सानिया की जोड़ीदार स्ट्राइकोवा पांच स्थान के सुधार के साथ अब 12 वें नंबर पर पहुंच गयी हैं। सनिया की पूर्व जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह आठवें स्थान पर खिसक गयी हैं। आस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल का खिताब जीतने वाली अमेरिका बेथानी माटेक सैंड्स का नंबर एक स्थान बना हुआ है जबकि उनकी जोड़ीदार लूसी सफारोवा छह स्थान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर आ गयी हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: