स्मार्ट कार्यशैली से ही शहर स्मार्ट बनेंगे : रघुवर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जनवरी 2017

स्मार्ट कार्यशैली से ही शहर स्मार्ट बनेंगे : रघुवर

smrt-work-make-your-city-smart-raghubar-das
रांची 28 जनवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि स्मार्ट तरीके से नई परिकल्पनाओं एवं योजनाओं को मूर्त रूप देकर ही शहरों को स्मार्ट बनाया जा सकता है। श्री दास ने यहां स्वच्छ भारत मिशन तथा स्मार्ट सिटी से संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम की सेवाओं और सुविधाओं को लोगों तक सहजता से पहुंचना आवश्यक है। मकान का नक्शा मंजूर कराने के लिए आन्ध्रप्रदेश की तर्ज पर ऑटोमेटिक और ऑनलाईन व्यवस्था की जाएगी। इस व्यवस्था के तहत एक निश्चित क्षेत्रफल एवं उंचाई के मकान के नक्शे की जांच मशीन के जरिये हो सकेगी एवं आवेदक को जमा की जाने वाली आवश्यक राशि की सूचना भी प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के लिए कमांड कंट्रोल सेन्टर की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने ग्रीनफील्ड स्मार्ट सीटी के निर्माण के साथ ही घनी अबादी वाले क्षेत्रों में भी यातायात, सामुदायिक शौचालय, जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिन मुहल्लों के सभी घरों में जलापूर्ति कार्य पूरा हो गया हो, वहां जल उत्सव मनाया जाये। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर तक पूरे राज्य के शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शहरों में निश्चित समयसीमा में मापदंड के अनुसार शौचालय निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने रेलवे स्टेशन के बाहर तथा रेलवे लाईन के पास घनी आबादी के क्षेत्रों में भी शौचालय का निर्माण तथा चार महत्वपूर्ण स्थलों पर ई-टाॅयलेट को लगाने के के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सी. पी. सिंह, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, प्रधान सचिव नगर विकास अरुण कुमार सिंह, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं: