नयी दिल्ली, 29 जनवरी, उत्तर प्रदेश में चुनावी घोषणा पत्र में हिन्दुत्व का एजेंडा सेट करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रथम एवं द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में भगवाधारी योगी आदित्यनाथ को उतार दिया है। तीस जनवरी एवं एक फरवरी को योगी आदित्यनाथ करीब छह जिलों में सभायें करेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्र मोहन के अनुसार योगी आदित्यनाथ सोमवार को बुलंदशहर, धौलाना तथा गाज़ियाबाद की लोनी एवं साहिबाबाद सीट पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह एक फरवरी को शिकारपुर, मुज़फ्फरनगर और बागपत में रैलियां करेंगे। इन सीटों पर पहले चरण में 11 फरवरी को मतदान होना है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कल लखनऊ में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें हिन्दुत्व के मुख्य मुद्दों को उठाया गया है और मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने के लिये तीन तलाक के मुद्दे पर उस समुदाय की महिलाओं की भावनाओं को सहलाने का प्रयास किया गया है। भाजपा ने राम मंदिर निर्माण के वादे के अलावा गोहत्या बंदी के लिये पशुओं के अवैध एवं यांत्रिक कत्लखानों को बंद करने को लेकर तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कैराना एवं अन्य स्थानों पर पलायन के खिलाफ कठोर रुख अपनाया है। भाजपा को योगी आदित्यनाथ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रचार अभियान से हिन्दू वोटों के ध्रुवीकरण को बल मिलने की उम्मीद है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी की तुलना में दलित राजनीति करने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी कमोबेश मज़बूत स्थिति में है। कुछ इलाकों से जाटों में भी भाजपा से मोहभंग की खबरें आ रहीं हैं। ऐसे में भाजपा को हिन्दुत्व के एजेंडे पर ध्रुवीकरण की दरकार है। राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार योगी आदित्यनाथ की रैलियों में तीखे तेवर होंगे और पलायन के मुद्दे पर सपा की सरकार पर करारे प्रहार भी होंगे। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में पलायन के लिये जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदार बनाने की बात कहीं है। दूसरे चरण के लिये 15 फरवरी को मतदान होना है। योगी आदित्यनाथ के साथ साध्वी उमा भारती भी फायरब्राण्ड प्रचार में उतरेंगी।
रविवार, 29 जनवरी 2017
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की रैलियां
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें