पश्चिमी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की रैलियां - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 जनवरी 2017

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की रैलियां

the-rallies-in-uttar-pradesh-adityanath
नयी दिल्ली, 29 जनवरी, उत्तर प्रदेश में चुनावी घोषणा पत्र में हिन्दुत्व का एजेंडा सेट करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रथम एवं द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में भगवाधारी योगी आदित्यनाथ को उतार दिया है। तीस जनवरी एवं एक फरवरी को योगी आदित्यनाथ करीब छह जिलों में सभायें करेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्र मोहन के अनुसार योगी आदित्यनाथ सोमवार को बुलंदशहर, धौलाना तथा गाज़ियाबाद की लोनी एवं साहिबाबाद सीट पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह एक फरवरी को शिकारपुर, मुज़फ्फरनगर और बागपत में रैलियां करेंगे। इन सीटों पर पहले चरण में 11 फरवरी को मतदान होना है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कल लखनऊ में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें हिन्दुत्व के मुख्य मुद्दों को उठाया गया है और मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने के लिये तीन तलाक के मुद्दे पर उस समुदाय की महिलाओं की भावनाओं को सहलाने का प्रयास किया गया है। भाजपा ने राम मंदिर निर्माण के वादे के अलावा गोहत्या बंदी के लिये पशुओं के अवैध एवं यांत्रिक कत्लखानों को बंद करने को लेकर तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कैराना एवं अन्य स्थानों पर पलायन के खिलाफ कठोर रुख अपनाया है। भाजपा को योगी आदित्यनाथ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रचार अभियान से हिन्दू वोटों के ध्रुवीकरण को बल मिलने की उम्मीद है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी की तुलना में दलित राजनीति करने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी कमोबेश मज़बूत स्थिति में है। कुछ इलाकों से जाटों में भी भाजपा से मोहभंग की खबरें आ रहीं हैं। ऐसे में भाजपा को हिन्दुत्व के एजेंडे पर ध्रुवीकरण की दरकार है। राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार योगी आदित्यनाथ की रैलियों में तीखे तेवर होंगे और पलायन के मुद्दे पर सपा की सरकार पर करारे प्रहार भी होंगे। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में पलायन के लिये जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदार बनाने की बात कहीं है। दूसरे चरण के लिये 15 फरवरी को मतदान होना है। योगी आदित्यनाथ के साथ साध्वी उमा भारती भी फायरब्राण्ड प्रचार में उतरेंगी।




कोई टिप्पणी नहीं: