उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का तीन तलाक तय: येचुरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का तीन तलाक तय: येचुरी

three-talaq-with-bjp-in-up-yecthury
लखनऊ 27 जनवरी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बुरी तरह पराजित होगी और उसका ‘तीन तलाक’ तय है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा मुसलमानों में तीन तलाक प्रथा को समाप्त करने में तुली हुई है लेकिन उसे यह समझना चाहिए कि इस बार चुनाव में उसका ही तीन तलाक हो जायेगा। उन्होंने कहा, “ दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा का पहला तलाक हो चुका है। दूसरा बिहार में हुआ और अब तीसरा उत्तर प्रदेश के चुनाव में तय है।” उन्होंने दावा किया कि वामपंथी पार्टियां पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ चुनाव लड रही हैं। वामपंथी दलों की कोशिश है कि सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त किया जाये, इसलिए चुनाव में भाजपा और उसके सहयाेगी दलों को हराना पहली प्राथमिकता है। श्री येचुरी ने कहा कि वामपंथी दल संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के पहले शासनकाल की तरह सरकार को जनहित के काम करने के लिए मजबूर करना चाहते हैं। संप्रग के पहले शासनकाल में मनरेगा और सूचना के अधिकार जैसे कानूनों को बनवाने में वामपंथी दलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। उन्होंने कहा कि पंजाब में चार अन्य वामपंथी दलों से मिलकर माकपा 12 सीटों पर चुनाव लड रही है। उत्तराखंड में भी माकपा कई सीटों पर मजबूती से चुनाव लड रही है। उत्तर प्रदेश में छह वामपंथी दलों से मिलकर 140 सीटों पर चुनाव लडने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि 105 उम्मीदवार घोषित किये जा चुके हैं। माकपा 45 सीटों पर चुनाव लड रही है। माकपा महासचिव ने कहा कि वामपंथी दलों के उम्मीदवारों के समर्थन में वह स्वयं प्रचार करेंगे। भाजपा और उसके समर्थक दलों को पराजित करना वामपंथी पार्टियों का संकल्प है। जहां वामपंथी उम्मीदवार नहीं होंगे उन सीटों पर पार्टी धर्मनिरपेक्ष दलों को समर्थन देगी। 




कोई टिप्पणी नहीं: