लखनऊ, 29 जनवरी, राजनीतिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रोड शो के जरिये राजनीतिक हवा का रूख अपनी ओर मोड़ने का प्रयास करेंगे। सार्वजनिक रूप से पहली बार एक मंच पर आ रहे दोनो नेता यहां एक पंचतारा होटल में संयुक्तरूप से संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद दो बजे से रोड शो शुरू करेंगे। लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में स्थित जीपीओ पार्क में महात्मागांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद रोड शो की शुरूआत होगी। करीब 12 किलोमीटर के इस रोड शो में पुराने और नये लखनऊ दोनो इलाकों को समाहित किया गया है। रोड शो चौक में समाप्त होगा। वहां एक जनसभा भी होगी जिसे दोनाे नेता सम्बोधित करेंगे। रोड शो के रास्ते को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं। रास्ते में पड़ने वाले भवनों की छतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। सड़क के दोनो किनारों पर रोड शो देखने आने वाली जनता पर भी सुरक्षाकर्मी नजर रखेंगे। चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और सपा में हुये गठबन्धन के बाद दोनो नेताओं का सार्वजनिक रूप से यह पहला कार्यक्रम है। गठबन्धन को सफल बनाने के लिए राहुल और अखिलेश की फोटो के साथ ही अखबारों के पहले पन्ने पर फिल्मी गाने “ बेबी को बेस पसन्द है” की तर्ज पर “यूपी को ये साथ पसन्द है” नारे लिखे विज्ञापन छापे गये हैं। रोड शो की सफलता के लिये कांग्रेसी और समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं ने जी-तोड़ मेहनत की है। इनका कहना है कि इससे गठबन्धन को और बल मिलेगा तथा दोनो पार्टियों के कार्यकर्ता संयुक्तरूप से काम करने के लिए उत्साहित होकर एकजुट हो सकेंगे
रविवार, 29 जनवरी 2017
रोड शो के जरिये हवा का रूख अपनी ओर मोड़ने की कोशिश करेंगे राहुल-अखिलेश
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें