ट्रम्प ने अप्रवासियों,शरणार्थियों संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर किये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जनवरी 2017

ट्रम्प ने अप्रवासियों,शरणार्थियों संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर किये

trump-signs-order-to-keep-out-some-refugees-prioritize-syrian-christians
वाशिंगटन.28 जनवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ मुस्लिम बहुल देशों से यहां आने वाले शरणार्थियों और अप्रवासियों की संख्या सीमित करने संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर आज हस्ताक्षर किये। इस आदेश के तहत अमेरिका आने वाले अप्रवासियों की संख्या सीमित करने और उनकी सख़्त जाँच की जायेगी। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन में जनरल जेम्स मैटिस को रक्षा मंत्री बनाए जाने के शपथ समारोह के बाद श्री ट्रम्प ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि सीरियाई ईसाइयों को प्राथमिकता दी जाये। इस बीच मानवाधिकार संगठनों ने इस आदेश की निंदा करते हुए इसे घातक और भेदभावपूर्ण बताया है। हालांकि इस आदेश के बारे में तत्काल विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। श्री ट्रम्प ने शुक्रवार को दिये एक साक्षात्कार में कहा था कि शरणार्थी बनने के आवेदन पर विचार करते वक़्त सीरियाई लोगों की तुलना में ईसाई लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने पेंटागन में कहा, “मैं कट्टर इस्लामी आतंकवादियों को अमेरिका से दूर रखने के लिए नए जाँच उपाय ला रहा हूँ। हम उन्हीं लोगों को अपने देश में आने देंगे जो हमारे देश काे समर्थन देंगे और हमारे लोगों को प्यार करेंगे।” उल्लेखनीय है कि पिछले साल ओबामा प्रशासन ने 10,000 सीरियाई शरणार्थियों को अमेरिका आने दिया था। श्री ट्रम्प ने इसके साथ ही सशस्त्र सेनाओं के पुनर्गठन के एक आदेश पर भी हस्ताक्षर किए जिसके तहत सेना के लिए नए विमान, नए जहाज़, नए संसाधन और नए सामान लाने के लिए योजना बनाई जाएगी। 




कोई टिप्पणी नहीं: