बर्लिन 30 जनवरी, जर्मनी की राजधानी बर्लिन में अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक आदेश के तहत प्रतिबंधित देशों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। बर्लिन में अमेरिकी दूतावास ने आज अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा कि इराक, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरिकों या दोहरी नागरिकता वाले लोगों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है। बयान में कहा गया है कि श्री ट्रम्प ने गत 27 जनवरी को एक आदेश पर हस्ताक्षर किये थे जिसके तहत इराक,ईरान,लीबिया,सोमालिया,सूडान,सीरिया और यमन के नागरिकों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया पर अगली अधिसूचना तक तत्काल रोक लगाने के लिए कहा गया था। दूतावास ने कहा,“ यदि आप इनमे से किसी भी देश के नागरिक है या दोहरी नागरिकता रखते है तो कृपया वीजा के लिए आवेदन या इस समय किसी भी तरह की वीजा फीस का भुगतान न करे।”
सोमवार, 30 जनवरी 2017
अमेरिकी दूतावास ने प्रतिबंधित देशों के नागरिकों के वीजा पर रोक लगाई
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें