नयी दिल्ली,30 जनवरी, हॉकी इंडिया (एचअाई) ने स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तान के साथ तब तक कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा जब तक पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) 2014 चैम्पियंस ट्राफी के दौरान अपने खिलाड़ियों के गैर पेशेवर व्यवहार के लिए बिना शर्त लिखित माफी नहीं मांगता। हाकी इंडिया ने सोमवार को एक बयान में कहा,“पाकिस्तान के विश्व कप में नहीं भाग लेने का एकमात्र कारण उनकी वीजा के लिए देरी से आवेदन करना था। पाकिस्तान हाकी महासंघ अपनी टीम के लिये टूर्नामेंट के शुरू होने से 60 पहले वीजा का आवेदन नहीं किया था जो भारत सरकार की अनुमति के लिए जरूरी समय सीमा है।” हाकी इंडिया ने कहा ,“पीएचएफ वीजा के आवेदन को सौंपने की समय सीमा का पालन करने में में नाकाम रहा था। इसलिए हॉकी इंडिया को दोषी नहीं ठहराया जा सकता और पाकिस्तान को ऐसे निराधार आराेप लगाने से बाज आना चाहिए।” पीएचएफ के सचिव शाहबाज अहमद ने हाल ही में यह आरोप लगाया था कि भुवनेश्वर में चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान हुई घटना के कारण गत वर्ष लखनऊ में हुए जूनियर विश्व कप में उनकी टीम को भाग लेने से रोक दिया गया था। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जीत के बाद अपनी टी शर्ट निकाल दी थी और दर्शकों की ओर अभद्र इशारे किए थे। एचआई ने कहा,“ हम फिर से यह निर्णय लेते हैं कि जब तक पाकिस्तान का हॉकी संघ चैंपियंस ट्राफी की घटना के लिए लिखित में माफी नहीं मांग लेता तब तक हम उनके साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान को अपनी जिम्मेदारी निभानी आनी चाहिए और भारत पर बेबुनियाद अारोप लगाना बंद करना चाहिए।”
सोमवार, 30 जनवरी 2017
लिखित माफी पर ही पाकिस्तान के साथ हॉकी संभव: हॉकी इंडिया
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें