नयी दिल्ली 30 जनवरी, डियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक का आज से परिचालन शुरू हो गया और पायलट परियोजना के तहत अभी रायपुर और रांची में बैंक का काम शुरू किया गया है। बैंक जमा पर न्यूनतम 4.5 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संचार मंत्री मनोज सिन्हा की मौजूदगी में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिये इन दोनों पायलट शाखाओं का शुभारंभ किया। श्री जेटली ने बैंक के प्रतीक चिन्ह (लोगो) भी जारी किया। श्री सिन्हा ने इस मौके पर स्मारिका डाक टिकट जारी किया। अभी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और झारखंड की राजधानी रांची में पायलट के तौर पर बैंक की शाखायें शुरू की गयी। इन दोनों शाखाओं से तीन तीन डाकघरों को भी जोड़ा गया है। सितंबर 2017 तक 650 जिलों में स्थित प्रधान डाकघर इस बैंक की शाखायें बन जायेंगें और सभी 1.55 लाख डाकघर इसके बैंकिंग क्रासपोंडेंट के तौर पर काम करने लगेंगे। इसके साथ ही सभी डाकियों को हैंडहेल्ड डिवाइस दिया जायेगा जिसके जरिये वे खाताधारकों के साथ लेनदेन कर सकेंगें। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए पी सिंह ने बताया कि 25 हजार रुपये तक की जमा पर 4.5 प्रतिशत, 25 हजार से 50 हजार तक की जमा पर पांच प्रतिशत और 50 हजार से एक लाख रुपये तक की जमा पर 5.5 प्रतिशत ब्याज दिया जायेगा।
सोमवार, 30 जनवरी 2017
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक हुआ शुरू
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें