इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक हुआ शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 जनवरी 2017

इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक हुआ शुरू

your-postman-to-bring-bank-at-your-doorstep-as-fm-launches-post-payment-banks
नयी दिल्ली 30 जनवरी, डियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक का आज से परिचालन शुरू हो गया और पायलट परियोजना के तहत अभी रायपुर और रांची में बैंक का काम शुरू किया गया है। बैंक जमा पर न्यूनतम 4.5 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संचार मंत्री मनोज सिन्हा की मौजूदगी में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिये इन दोनों पायलट शाखाओं का शुभारंभ किया। श्री जेटली ने बैंक के प्रतीक चिन्ह (लोगो) भी जारी किया। श्री सिन्हा ने इस मौके पर स्मारिका डाक टिकट जारी किया। अभी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और झारखंड की राजधानी रांची में पायलट के तौर पर बैंक की शाखायें शुरू की गयी। इन दोनों शाखाओं से तीन तीन डाकघरों को भी जोड़ा गया है। सितंबर 2017 तक 650 जिलों में स्थित प्रधान डाकघर इस बैंक की शाखायें बन जायेंगें और सभी 1.55 लाख डाकघर इसके बैंकिंग क्रासपोंडेंट के तौर पर काम करने लगेंगे। इसके साथ ही सभी डाकियों को हैंडहेल्ड डिवाइस दिया जायेगा जिसके जरिये वे खाताधारकों के साथ लेनदेन कर सकेंगें। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए पी सिंह ने बताया कि 25 हजार रुपये तक की जमा पर 4.5 प्रतिशत, 25 हजार से 50 हजार तक की जमा पर पांच प्रतिशत और 50 हजार से एक लाख रुपये तक की जमा पर 5.5 प्रतिशत ब्याज दिया जायेगा। 




कोई टिप्पणी नहीं: