काबुल ,13 फरवरी, अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय गंठबंधन सेना के हवाई हमलों में कम से कम 18 नागरिकों की मौत हो गयी। संयुक्त राष्ट्र की एक प्रारंभिक जांच में यह निष्कर्ष सामने आया है। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि उनके विमानों ने पिछले सप्ताह हेलमंड में लगभग 30 हवाई हमलों को अंजाम दिया है। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं कि हमलों में कितने नागरिक मारे गये हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तरी अटलांटिक समझौता संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाली सेना ने तालिबान विद्रोहियों के खिलाफ अफगानिस्तानी सेना की सहायता के लिये अपने सैकड़ों सुरक्षा जवानों को हेलमंड में तैनात किया है। इसके अलावा अमेरिकी विमान और विशेष बलों को भी तैनात किया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में बताया कि पिछले सप्ताह हेलमंड में हुये हवाई हमलों में कम से कम 18 नागरिकों की मौत हो गयी । ये हमले अन्तरराष्ट्रीय सैन्य बलों की तरफ से किये गये। इन हमलों में घायल परिवारों के लोगों को यहां के क्षेत्रीय अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। एक स्थानीय नेता मुल्ला कासिम ने भी सरकार से न्याय की मांग करते हुये पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने को कहा है।
सोमवार, 13 फ़रवरी 2017
गठबंधन सेना के हवाई हमले में 18 अफगान नागरिक मरे : संयुक्त राष्ट्र
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें