बिहार के 25 लाख गरीब परिवारों को जमीन का पर्चा दिया गया :मंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

बिहार के 25 लाख गरीब परिवारों को जमीन का पर्चा दिया गया :मंत्री

समस्तीपुर 07 फरवरी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा.मदन मोहन झा ने कहा कि राज्य के लगभग 25 लाख गरीब परिवारों को जमीन का पर्चा दिया गया है । श्री झा ने यहां कल रात पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में करीब 25 लाख गरीब परिवारों को जमीन का पर्चा दे दिया गया और इनमें से अधिकांश को भूमि पर कब्जा भी दिला दिया गया है। शेष बचे पर्चाधारियों को 31 मार्च तक जमीन उपलब्ध करा दी जायेगी । उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर भूमि विवाद के निपटारे के लिए कैम्प लगाकर युद्वस्तर पर कार्य किये जा रहे है। इसके अलावे अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।  राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने केन्द्र सरकार आरोप लगाया और कहा कि नोटबंदी के बाद से देश के लोग त्रस्त है। उन्होने बताया कि कांग्रेस पार्टी नोटबंदी के खिलाफ आगामी 11 से 21 फरवरी तक प्रदेश मे ..जनवेदना कार्यक्रम.. चलायेगी जिसके माध्यम से नोटबंदी से हुए नुकसान और केन्द्र की जन विरोधी नीतियों के संबंध में लोगों को अवगत कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: