रेलवे उपद्रवियों के निशाने पर, 68 घटनाएं हुई : प्रभु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

रेलवे उपद्रवियों के निशाने पर, 68 घटनाएं हुई : प्रभु

68-sabotage-incidents-in-railways-in-past-few-months-prabhu
नयी दिल्ली 08 फरवरी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज माना कि रेलवे पिछले कुछ समय से अपराधियों और उपद्रवी तत्वों के निशाने पर आ गयी है और विगत वर्ष में 68 ऐसी घटनायें प्रकाश में आयी है। श्री प्रभु ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि रेल संरक्षा हमेशा से उनकी प्राथमिकता में शीर्ष पर है पर पिछले कुछ समय से देखा गया है कि अपराधी और उपद्रवी तत्वों ने रेलवे को आसान निशाना बना लिया है। एक साल के अंदर सात बम विस्फोट के प्रयास, 58 तोड़फोड़ के प्रयास और तीन ट्रैक को प्रभावित करने के मामले सामने आये है। रेल मंत्री ने कहा कि अधिकतर मामलों में साजिश को विफल कर दिया लेकिन कानपुर सहित कुछ हादसे नहीं रोके जा सके। उन्होंने कहा कि उनकी जाँच राष्ट्रीय जाँच एजेंसी को सौंपी गयी है। उन्होंने कहा कि कानपुर रेल हादसे के लिए गुजरात स्थित राष्ट्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला के महानिदेशक से सहायता लेने के लिए रेल सुरक्षाबल के महानिदेशक को कहा गया है। उन्हाेंने कहा कि हमें समूचे संरक्षा एवं सुरक्षा तंत्र को पुनर्गठित एवं पुनर्व्यवस्थित करने की आवश्यकता है यह काम पाँच साल में पूरा किया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि रेल हादसों में बाहरी हस्तक्षेप होने के बावजूद रेलवे अपने दायित्व को लेकर भी पूरी तरह सजग है एवं जिम्मेदारी स्वीकार करती है। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में पाँच साल के लिए एक लाख करोड़ रूपए के संरक्षा कोष मंजूरी दी गयी है। हर साल 20 हजार करोड़ रूपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैक नवीकरण का काम द्रुतगति से चल रहा है। इस साल 2017-18 के बजट में दस हजार करोड़ रूपए का प्रावधान पटरियों को बदलने के लिए अावंटित किया है। इस साल ट्रैक नवीरकण का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि संरक्षा एवं सुरक्षा के लिए फ्रांस, इटली, जापान और दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल यहाँ दौरे पर आये है और उनके सुझावों को भी अमल में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रैक में गड़बड़ी का पता लगाने के लिए अल्ट्रासोनिक फ्लॉ एवं ब्रोेकेन रेल, डिटेक्शन सिस्टम और स्पार्ट कार की खरीद की जा रही है। इसके अलावा सभी रेल कर्मचारियों को भी सरंक्षा एवं सुरक्षा के प्रति सतर्क किया गया है तथा इसमें उनका सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: