नयी दिल्ली 08 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ व्यंग्यात्मक टिप्पणी करके प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचायी है।
श्री गांधी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री के बयानों से संसद और देश की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यंग्यात्मक टिप्पणी से श्री मोदी ने प्रधानमंत्री पद को अपमानित किया है। आज के घटनाक्रम दुखद है।
श्री मोदी ने नोटबंदी का विरोध करने के लिए श्री मनमोहन सिंह पर आज कटाक्ष करते हुए कहा था कि उनके कार्यकाल में घोटाले पर घोटाले होते रहे लेकिन उन्होंने अपने ऊपर दाग नहीं लगने दिया क्योंकि ‘बाथरूम में रेनकोट ’ पहनकर नहाना वही जानते हैं।
प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए जब यह व्यंग्यात्मक टिप्पणी की तो कांग्रेस के सदस्य तिलमिला गये और अपनी जगहों से उठकर सदन में आगे आ गये और शोर मचाने लगे। कांग्रेस के सदस्यों ने इसके विरोध में सदन से बहिगर्मन का निर्णय लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें