नोटबंदी पर रास में कार्यस्थगन नामंजूर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

नोटबंदी पर रास में कार्यस्थगन नामंजूर

adjournment-notice-given-by-trinamool-on-demonetisation-rejected-in-rsनयी दिल्ली 08 फरवरी, तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय ने आज राज्यसभा में सभी कामकाज रोककर नोटबंदी के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी पर चर्चा कराये जाने की मांग की जिसे अस्वीकार कर दिया गया। श्री राय ने सदन पटल पर आवश्यक दस्तावेज रखे जाने के बाद कहा कि उन्होंने नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही कठिनाइयों पर चर्चा कराने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों गोवा की एक सभा में कहा था कि 50 दिनों में लोगों की परेशानी समाप्त हो जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्होंने कोई गलती की है तो वह चुनाव में सजा भुगतने को तैयार है। श्री राय ने कहा कि एक निर्धारित सीमा के बाद बैंकों से रूपये लेने पर पाबंदी लगी है जिसे समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के 90 दिन पूर हो गये है और लोग अपनी इच्छा से पैसे नहीं निकाल सकते। बाद में उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि आज ही इस मुद्दे पर चर्चा होगी इसलिए उन्होंने श्री राय के नोटिस को अस्वीकार कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस के सदस्य एक साथ जोर जोर से बोलने लगे जिसके कारण सदन में कुछ देर तक शोरगुल होता रहा। बाद में वे शांत हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं: