नयी दिल्ली 14 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधि मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की महासचिव शशिकला को दोषी करार देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए आज कहा कि बीस साल बाद उनकी जीत हुई है । डॉक्टर स्वामी ने ट्वीट करके कहा ,“20 साल बाद मेरी जीत हुई । हम जानते थे कि यह पीठ मामले का अच्छी तरह अध्ययन करने के बाद विस्तृत आदेश देगी।” इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह फैसला दिखाता है कि यह मायने नहीं रखता है कि किस पक्ष ने भ्रष्टाचार किया है, न्यायालय इस तरह के मामले में कड़ा फैसला करेगा।” उल्लेखनीय है कि श्री स्वामी ने आश्चर्यजनक रूप से कुछ समय तक मुख्यमंत्री बनने के सुश्री शशिकला के दावे का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि वह विशेष रूप से न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष के इस उल्लेख का स्वागत करते हैं कि भ्रष्टाचार समाज के लिए एक बुराई है । डॉ़ स्वामी ने 1996 में तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ एक मामला दायर किया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सुश्री जयललिता ने 1991 से 996 के दौरान मुख्यमंत्री रहते हुए 66 करोड़ 65 लाख मूल्य की भारी सम्पत्ति एकत्र की। सुश्री जयललिता को 1996 में गिरफ्तार भी किया गया । डॉ़ स्वामी ने इस संबंध में अपनी पहली शिकायत का उल्लेख करते हुए कहा कि इस देश के सर्वोच्च न्यायालय से मेरे लिए यह बड़ा प्रोत्साहन है ।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017
बीस साल बाद मेरी जीत हुई : डॉ स्वामी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें