मामला सरकार के निर्देश जारी के बावजूद छात्राओं से अवैध वसूली का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री कार्यालय सचिव से मिला, तुरंत कार्रवाई करने का मिला आश्वासन, ठण्ैण्ैण्ब् परीक्षा में व्याप्त धांधली का भी उठा सवाल
पटना, आज दिनांक 13.02.2017 को पी॰जी॰ तक निःशुल्क शिक्षा के राज्य सरकार के आदेश को नहीं माने जाने एवं विभिन्न मदों में अवैध वसूली के खिलाफ आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के नेतृत्व में अरबिन्द महिला काॅलेज, जे॰डी॰ वीमेंस काॅलेज, गंगा देवी महिला काॅलेज, गुरु गोविन्द सिंह काॅलेज, आर॰पी॰एम॰ काॅलेज आदि विभिन्न काॅलेजों की छात्राओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। छात्राएँ अरबिन्द महिला काॅलेज से दिनकर गोलंबर, नाला रोड होते हुए कारगिल चैक पर पहुँची। बीच में ही दिनकर गोलंबर पर सैकड़ों छात्राओं के विशाल जुलूस को रोकने का प्रयास पुलिस प्रशासन के द्वारा हुई। महिला कांस्टेबल की गैरमौजूदगी में पुलिस प्रशासन की छात्राओं के साथ नोंक-झोंक हुई। कारगिल चैक पर ही जुलूस को पुनः रोक दिया गया। वहीं पर एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता ए॰आई॰एस॰एफ॰ के बिहार राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने किया।सभा को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के पटना जिला सचिव सुशील उमाराज ने कहा कि वंचित एवं कमजोर तबके के छात्राओं का उच्च शिक्षा में काफी कम पहुँच है। छात्राओं का नामांकन शुल्क जब तक वापस नहीं किया जाता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। प्रतियोगी परीक्षार्थी संघ के राज्य संयोजक सुभाष पासवान ने कहा कि ठण्ैण्ैण्ब् स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द किया जाए तथा ठण्ैण्ैण्ब् आयोग को भंग कर गठन किया जाए। ठण्ैण्ैण्ब् परीक्षा में व्यापक धांधली का निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की माँग की। जिला नियंत्रण कक्ष के मजिस्टेªट के पहल पर सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री कार्यालय वार्ता में गया। जिसमें ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा, जिला सचिव सुशील उमाराज, अरबिन्द महिला काॅलेज सचिव आलिया खातून, राष्ट्रीय सह संयोजक आरती कुमारी, गंगा देवी काॅलेज की छात्रा बबली कुमारी, गुरु गोविन्द सिंह काॅलेज की ज्योति कुमारी, प्रियमवदा शामिल थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव दिलीप प्रसाद द्वारा शीघ्र कार्यवाई का आश्वासन दिया। जुलूस में मुख्य रूप से राज्य पाषर्द अभिषेक आनंद, जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय, खगड़िया जिला सचिव रजनी कांत यादव, बिरजुन कुमार भारती, जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय कुमार, काॅलेज इकाई के अध्यक्ष पूनम खातून, सहसचिव खुशबू कुमारी, तौसीफ आलम, सैफ, राजीव सिंह, अंजना कुमारी, जूली कुमारी, प्रियंका कुमारी, माया कुमारी, मनमीत कौर, सुधा कुमारी, अंकिता कुमारी, सोनी कुमारी, राजीव सिंह, राजकपूर आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएँ शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें