मुंबई, आठ फरवरी, अभिनेता शाहिद कपूर भले ही अपने कई बेहतरीन किरदारों के लिए वाहवाही हासिल कर चुके हैं लेकिन उनका कहना है कि उन्हें हमेशा अपने पिता एवं दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर से मिलने वाली तारीफ का इंतजार रहता है। शाहिद कपूर ने कहा, ‘‘ वह :पंकज कपूर: कला :फिल्म: को लेकर काफी ईमानदार हैं और वह ऐसे ही किसी की भी तारीफ नहीं करते । इसलिए मुझे हमेशा उनसे मिलने वाली तारीफ का इंतजार रहता है। मैं काफी खुश हूं कि उन्हें ‘रंगून’ में मेरा काम पसंद आया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे एक अभिनेता के तौर पर बेहतर करने की जरूरत है, यही कोशिश मैंने की.। इसलिए जब मेरे पिता कुछ कहते हैं तो उससे मुझे काफी खुशी मिलती है। ’’ शाहिद ने बताया कि निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उनके पिता पंकज कपूर के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। ‘कमीने’ और ‘हैदर’ के बाद शाहिद और विशाल की एक साथ यह तीसरी फिल्म है। फिल्म में कंगना रनौत और सैफ अली खान भी हैं।
बुधवार, 8 फ़रवरी 2017
अपने काम पर पिता की तारीफ का रहता है इंतजार : शाहिद कपूर
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें