नकली दवाओं में सबसे ज्यादा बेची जाती है एंटी बायोटिक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

नकली दवाओं में सबसे ज्यादा बेची जाती है एंटी बायोटिक


नयी दिल्ली 08 फरवरी, देश में बिकने वाली दवाओं में 0.1 प्रतिशत से 0.3 प्रतिशत नकली हैं जबकि चार से पाँच प्रतिशत दवाएँ मानकों पर खरी नहीं उतरतीं। नकली दवाओं में बाजार में सबसे ज्यादा एंटी बायोटिक बेची जा रही है क्योंकि इन पर मोटा मुनाफा मिलता है। सरकार के एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में ये बातें सामने आयी हैं जिसके आँकड़े जल्द ही सार्वजनिक किये जायेंगे। 

राष्ट्रीय राजधानी में आज से शुरू हुये इंटरनेशनल ऑथेंटिकेशन कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के उपनिदेशक रंगा चंद्रशेखर ने बताया कि नकली दवाओं के विश्वसनीय आँकड़ों के लिए अब तक कोई सर्वेक्षण नहीं हुआ था। सरकार ने देश भर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में दवा दुकानों से 47 हजार नमूने एकत्र किये जिनकी जाँच में पाया गया है कि दवा बाजार में 0.1 से 0.3 प्रतिशत नकली हैं। इस सर्वेक्षण में एक स्वयं सेवी संस्था की भी मदद ली गयी है। 

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि नकली दवाओं में सबसे ज्यादा एंटीबायोटिक बिकती हैं जबकि उसके बाद एंटी बैक्टीरियल दवाओं का स्थान है। देश के कुल दवा बाजार का आकार तकरीबन एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा कि अधिकतर नकल उन दवाओं की बनायी जाती है जिनमें मुनाफा काफी ज्यादा होता है; यानी जिनके उत्पादन और विक्रय मूल्य का अंतर ज्यादा होता है। 

श्री चंद्रशेखर ने कहा कि इसके अलावा चार से पाँच प्रतिशत दवाएँ मानकों पर खरी नहीं उतर पायीं। ये दवाएँ वास्तविक विनिर्माताओं द्वारा बनायी गयी थीं। हालाँकि, इनके मानक से कमतर होने के कई कारण हो सकते हैं। सबसे बड़ा कारण उनके भंडारण में कमी हो सकती है। उन्होंने कहा कि देश में मौसमी विविधता के कारण आपूर्ति श्रंखला में दवाओं को नमी आदि से बचा पाना मुश्किल होता है जिससे उनकी रासायनिक संरचना प्रभावित होती है। 

उन्होंने कहा कि निर्यात से पहले सभी दवाओं के नमूनों की जाँच की जाती है और उनके मानकों से कमतर पाये जाने की स्थिति में निर्यात की जाने वाली पूरी खेप को वापस भेजने का प्रावधान है। निर्यात की जाने वाली दवाओं के लिए ड्रग ऑथेंटिकेशन एंड वेरिफिकेशन एप्लिकेशन (दवा ऐप) भी बनाया गया है जिससे किसी भी चरण में दवा की प्रामाणिकता की जाँच की जा सकती है। सरकार घरेलू बाजार के लिए भी दवा ऐप लागू करने पर विचार कर रही है, लेकिन इसके लिए उत्पादन संयंत्रों में जरूरी बदलाव काफी महँगे होने के कारण कंपनियाँ अभी इसके लिए तैयार नही हैं। 

कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने किया। वक्ताओं में उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त सचिव पीवी रामा शास्त्री भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: