दूरदर्शन शो अनुदामिनी की वापिसी एक बार फिर से हुई। शो की कहानी विस्तार के इसमें कई ज्वलंत मुददों को भी उठाया गया । इन दिनों निर्माता राजेश कुमार जैन के मुताबिक अनुदामिनी ने दो सौ कडियों का आंकडा पिछले साल ही पूरा कर किया था। अब नई कहानी और उसका मजबूत कन्सेप्ट दर्शकों को लुभा रहा हैं। शो की कहानी एक ग्रामीण युवती मुमंई महानगर में रहते हुए अपने परिवार के प्रति दायित्व निभाती है,जबकि उसका पति, नफरत करता हैं।
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

अनुदामिनी की टीवी पर वापिसी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें