एशिया का भविष्य भारत पर निर्भर:अकबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017

एशिया का भविष्य भारत पर निर्भर:अकबर

 नयी दिल्ली 09 फरवरी, विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने आज कहा कि भारत भौगोलिक और राजनीतिक दृष्टि से पूर्व और पश्चिम एशिया के केन्द्र में है और एशिया का भविष्य भारत में होने वाली घटनाओं पर निर्भर रहेगा। 

श्री अकबर ने यहां सत्रहवीं अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(एनएसजी) संगोष्ठी में कहा कि आतंकवाद समृद्धि के लिए सबसे बड़ा खतरा है और शांति तभी कायम रह सकती है जब आतंकवाद को जड़मूल से मिटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद स्थिरता के लिए चुनौती है। आतंकवाद का मकसद बहुलवादी समाजों में डर पैदा करना है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि जो देश आतंकवाद का समर्थन करते हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कट्टरतावाद और प्रतिगामी विचारों को पराभूत करने के लिए विश्वास और धर्म की स्वतंत्रता, आर्थिक समता और लोकतंत्र महत्वपूर्ण हैं। संगोष्ठी में एनएसजी के महानिदेश प्रताप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


कोई टिप्पणी नहीं: