नयी दिल्ली 14 फरवरी, तमिलनाडु में उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच एटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कल राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव को विधान सभा में शक्ति परीक्षण कराने के आदेश देने की राय दी। श्री रोहतगी ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि उन्होंने राज्यपाल को शक्तिपरीक्षण कराने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने पिछले एक सप्ताह से राज्य में जारी राजनीतिक संकट के मद्देनजर उनसे कानूनी राय मांगी थी। एटर्नी जनरल की राय उच्चतम न्यायालय के 1998 के उस आदेश के अनुरूप है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी नेता कल्याण सिंह और लोकतांत्रिक कांग्रेस जगदम्बिका पाल के बीच उत्पन्न ‘नंबर गेम’ का निपटारा शक्ति परीक्षण के जरिये कराया गया था। इस बीच संविधान विशेषज्ञों एवं जाने-माने वकीलों ने भी राज्य विधान सभा में शक्ति परीक्षण कराने की वकालत की है। इन सभी ने राज्यपाल के संयम एवं सावधान रुख की भी सराहना की है। संविधान विशेषज्ञ एवं लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप ने कहा, “राज्यपाल सावधानीपूर्वक सही रास्ते पर चल रहे हैं। एटर्नी जनरल द्वारा शक्तिपरीक्षण कराने की राय दिये जाने की खबरें हैं और यह सही सलाह है।”
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017
एटर्नी जनरल ने तमिलनाडु विस में शक्तिपरीक्षण की दी सलाह
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें