मोहीपुरा में 15 को लगेगा रोजगार मेला
बड़वानी 07 फरवरी/जिला रोजगार कार्यालय बड़वानी एवं शासकीय महाविद्यालय अंजड़ द्वारा मध्यप्रदेश शासन की रोजगारन्मुखी नीति के अंतर्गत 15 फरवरी को जिला स्तरीय कैरियर अवसर एवं रोजगार मेले का आयोजन में प्रातः 11 बजे से ग्राम मोहीपुरा में किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डुडवे से प्राप्त जानकारी अनुसार इस रोजगार मेले में शिक्षित बेरोजगार महिला-पुरूषो को निजी क्षेत्र की कम्पनिया रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेगी। इस रोजगार मेले में सेल्स आफिसर, श्रमिक, मशीन आपरेटर, सुरक्षा गार्ड, प्रशिक्षु आपरेटर पदो की भर्ती हेतु निजी कम्पनियो के प्रतिनिधियो द्वारा साक्षात्कार पश्चात् चयन की कार्यवाही की जावेगी। इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी छाया प्रतियां, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन एवं तीन पासपोर्ट साईज फोटो के साथ रोजगार मेले में उपस्थित होवे।
सुरक्षा जवानो की भर्ती हेतु ठीकरी में लगने वाला शिविर अब लगेगा पाटी में
बड़वानी 07 फरवरी/जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डुडवे से प्राप्त जानकारी अनुसार एसआईएस सिक्युरिटी इंटेलीजेंस सर्विसेस इण्डिया लिमिटेड गोवा द्वारा सिक्युरिटी गार्ड की भर्ती हेतु 08 फरवरी को ठीकरी में लगने वाला भर्ती शिविर अपरिहार्य कारणो से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पाटी में आयोजित किया जायेगा।
बड़वानी जनसुनवाई में आये 82 आवेदन
बड़वानी 07 फरवरी/संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सविता झानिया ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान उन्होंने 82 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया । जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
जमीन के प्रकरण का निराकरण नही हो सकता जनसुनवाई में
जनसुनवाई में भारूड़ मोहल्ला बड़वानी रहवासी एक परिवार ने आवेदन देकर बताया कि उनके पैतृक जमीन के बटवारे को लेकर परिवार के अन्य सदस्यों से विवाद चल रहा है। जिसके कारण वे पैतृक रूप से बने शौचालय का उपयोग नही कर पा रहे है और ना ही अपना व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कर पा रहे है। अतः उनके पैतृक जमीन के झगड़े का निपटारा किया जाये । इस पर जनसुनवाई कर रही संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सविता झानिया ने उन्हें समझाया कि इस समस्या का निराकरण कोर्ट के माध्यम से ही हो सकता है,इसके लिये उन्हें स्वयं कोर्ट में वाद दायर करना पड़ेगा ।
कालोनी में नही है मूलभूत सुविधा
जनसुनवाई में बड़वानी नगर के श्री कृष्णा स्टेट कालोनी के कुछ रहवासियों ने आवेदन देकर बताया कि उनकी कालोनी ग्राम पंचायत बड़गांव क्षेत्र में स्थित है। जिसके कारण कालोनी में पुलिया के अभाव में गंदा पानी सड़को पर बह रहा है। पड़ोस में स्थित कालोनीनाईजर द्वारा बिना सीमांकन करवाये तार फेसिंग कर दी गई हे।, जिसके कारण आवागमन में अवरोध उत्पन्न हो गया है। इसी प्रकार कालोनी का डेªनेज सिस्टम भी ध्वस्त हो गया है, जिसके कारण कालोनी में गंदगी फैल रही है, स्टीट लाईट भी बंद हो गई है। अतः कालोनी की उक्त समस्या का निराकरण प्राथमिकता से करवाया जाये। जिससे कालोनी में मूलभूत सुविधा पुनः बहाल हो सके। इस पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सविता झानिया ने आवेदन को एसडीएम बड़वानी के पास भेजकर शासन के नियमानुसार उचित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये ।
सुअर कर रहे है फसलों को नुकसान
जनसुनवाई में बंधान रोड़ पर खेती कर रहे कुछ किसानों ने सामुहिक रूप से आवेदन देकर बताया कि विगत एक माह से उनके खेतो में सुअर आकर फसलों को नष्ट कर रहे है। नगरीय क्षेत्र से आने वाले इन सुअरों को पकड़ने के लिये उन्होने कई बार नगरपालिका बड़वानी में आवेदन दिया । किन्तु अभी तक कोई उचित निराकरण नही हुआ है। इस पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुविता झानिया ने आवेदन को नगरपालिका सीएमओ बड़वानी के पास भेजकर उचित निराकरण कराने के निर्देश दिये ।
अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि दिलवाई जाये
जनसुनवाई में ग्राम सागवीनीम के एक दम्पति श्रीमती रश्मि मिलीन वर्मा ने उपस्थित होकर बताया कि उन्होने जून 2016 में अंर्तजातीय विवाह किया है। किन्तु उन्हें अभी तक मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नही मिल पाई है। अतः उन्हें प्रोत्साहन राशि दिलवाई जाये । इस पर जनसुनवाई कर रही संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सविता झानिया ने आवेदन को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के पास भेजकर शासन के नियमानुसार तत्काल निराकरण करवाने के निर्देश दिये ।
चोरी गया मोबाईल दिलवाया जाये
जनसुनवाई में बड़वानी नगर वासी श्री सोहेब खान ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि शासकीय पाॅलीटेक्निक कालेज बड़वानी में परीक्षा के दौरान उन्होने अपना मोबाईल कक्ष के बाहर रखा था । जब वे परीक्षा देकर बाहर आये तो मोबाईल वहाॅ पर नही था । इसकी रिपोर्ट उन्होने थाने में भी करवाई है। किन्तु अभी तक उनका मोबाईल ढूंढकर उन्हें नही दिया गया है। इस पर जनसुनवाई कर रही संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सविता झानिया ने आवेदन को पुलिस विभाग के पास भेजकर समुचित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये गये ।
नगर उदय के तहत हितग्राहियो को लाभ वितरित करेंगे पशु पालन मंत्री
बड़वानी 07 फरवरी/बड़वानी जिले में स्थित सात नगरीय निकाय क्षेत्रो में 25 दिसम्बर से संचालित नगर उदय अभियान का तृतीय स्तर का चरण 08 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है। इस चरण के दौरान पूर्व के प्रथम एवं द्वितीय चरण में दलो द्वारा किये गये सर्वे में विभिन्न योजनाओ के लिए प्राप्त आवेदनो में से पात्र हितग्राहियो को लाभ का वितरण, योजनाओ हेतु पंजीयन प्रमाण पत्र, अधिकार पत्र आदि का वितरण किया जायेगा। बड़वानी नगर पालिका परिसर में 08 फरवरी बुधवार को दोपहर 1 बजे से आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया जायेगा। जिला मुख्यालय का यह कार्यक्रम प्रदेश के पशुपालन मंत्री एवं सेध्ंावा के विधायक श्री अंतरसिंह आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा।नगर पालिका अधिकारी श्री संतराम चैहान ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान पशु पालन मंत्री द्वारा 972 हितग्राहियो को विभिन्न योजनाओ के तहत लाभान्वित किया जायेगा। जिसमें मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 108 हितग्राहियो को, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 127 हितग्राहियो को पंजीयन पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना में 250 हितग्राहियो को अधिकार पत्र, विभिन्न पेंशन योजनाओ में 229 हितग्राहियो को स्वीकृति पत्र, 25 घरेलू कामकाजी महिलाओ का पंजीयन, मुख्यमंत्री केश शिल्पी, पथ विक्रेता, हाथ ठेला कल्याण योजना के 30 हितग्राहियो को पंजीयन प्रमाण पत्र, 09 स्व सहायता समूहो की 90 महिलाओ को 90 हजार रुपये का रिवाल्विंग फण्ड, कौशल प्रशिक्षण हेतु 50 हितग्राहियो को पंजीयन, कर्मकार मण्डल के 23 हितग्राहियो को पंजीयन प्रमाण पत्र, परिवार सहायता राशि के 05 हितग्राहियो को स्वीकृति पत्र, गरीबी रेखा के 06 हितग्राहियो को राशन कार्ड का वितरण एवं 08 हितग्राहियो का सर्वे सूची में नाम जोड़ा जायेगा साथ ही मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास द्वितीय चरण के अंतर्गत 3 करोड़ की लागत राशि के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी किया जायेगा।
भीमा नायक स्मारक में संचालित होंगे कार्यालय
बड़वानी 07 फरवरी/शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर धाबाबावड़ी में बने शहीद भीमा नायक स्मारक में आने वाले श्रद्धालुओ, पर्यटको को ओर सुविधा सहित समुचित जानकारी मिले, इसके लिए स्मारक परिसर एवं उसके आस-पास अन्य विभागो के मैदानी स्तर के कार्यालयो का संचालन करवाया जायेगा। इसके लिए सहायक कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने मंगलवार को स्मारक स्थल एवं उसके आस-पास की जगह का सूक्ष्म निरीक्षण कर संबंधित विभागो के पदाधिकारियो को समुचित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये है। मंगलवार को सहायक कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान विद्युत, पीएचई, परियोजना प्रशासक, आदिम जाति कल्याण, ग्रामीण विकास, तहसील एंव विकासखण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री वर्मा ने पीएचई विभाग को ट्यूबवेल की मोटर को दो दिनो में सुधरवाने, भीमा नाकय द्वारा बनवाई गई बावड़ी में उपलब्ध रहने वाले निर्मल जल को स्मारक तक पहुंचाने हेतु उचित प्राकलन बनाने, स्मारक परिसर एवं उसके आस-पास स्थित जगह पर कौन-कौन से शासकीय विभागो के मैदानी स्तर के कार्यालय संचालित हो सकते है, इसके बारे में टीप बनाकर भेजने के भी निर्देश दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें