आलेख : ब्लूचिस्तान को लेकर पाक में बबाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

आलेख : ब्लूचिस्तान को लेकर पाक में बबाल

baloch-in-pakistan
पाकिस्तान और उसमें रह रहे आतंकी आकाओं ने कश्मीर का बार-बार नाम लिया, भारत ने हमेशा सहन किया, लेकिन भारत ने एक बार ब्लूचिस्तान का नाम क्या लिया, पूरे पाकिस्तान में कोहराम जैसी हालत हो गई है। पाकिस्तान को समझना चाहिए कि जब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बलूचिस्तान की आजादी के बारे में बोला तो उसको दर्द हुआ, लेकिन क्या पाकिस्तान के आकाओं ने यह भी सोचा है कि जब वह कश्मीर के बारे में बोलते हैं, तब भारत पर क्या बीतती होगी। वर्तमान में पाकिस्तान द्वारा कब्जाए गए बलूचिस्तान में हालात ठीक वैसे ही कहे जा सकते हैं, जैसे पाकिस्तान ने कश्मीर में पैदा किए हैं। हालांकि इसमें भारत का कोई हाथ नहीं है, स्वयं बलूचिस्तान के लोग ही पाकिस्तान के विरोध में आवाज उठा रहे हैं और शुरु से ही उठा रहे हैं। इससे यह साफ कहा जा रहा है कि पाकिस्तान, जब अपना ही देश नहीं संभाल पा रहा है, तब वह दूसरे के लिए उम्मीद कैसे हो सकता है।  


भारत के कश्मीर में पिछले लगभग पचास दिनों से पाकिस्तान के नापाक इशारे पर अशांति का वातावरण बना हुआ है। भारत की कठोर चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान कश्मीर में उपद्रव को बढ़ावा देने का क्रम जारी रखा हुआ है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान से कहा है कि वह भारत की सहनशीलता की परीक्षा नहीं ले, वरना गंभीर अंजाम भुगतने को तैयार रहे। पाकिस्तान को भारत के दो टूक संदेश का मतलब साफ समझना चाहिए। उसे यह भी समझना चाहिए कि उसने जितनी बार कश्मीर मसले का अंतराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश की है, उसे मुंह की ही खानी पड़ी है। चाहे संयुक्त राष्ट्र हो या अन्य मंच। हर जगह कश्मीर पर पाक की कोशिश विफल हुई है। उल्टे पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पनाह देने वाले देश के रूप में कुख्यात हो चुका है।

कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इस सत्य को पूरी दुनिया जान चुकी है और पाकिस्तान को भी यह स्वीकार करना चाहिए। हालांकि एक सत्य यह भी है कि पाकिस्तान के आका स्वयं इस बात को स्वीकार करते हैं कि कश्मीर को भारत से किसी भी हालत में पाकिस्तान नहीं ले सकता। लेकिन पाकिस्तान इस सत्य से परिचित होने के बाद भी कश्मीर में तनावपूर्ण वातावरण बनाने को शह प्रदान कर रहा है। इतना ही नहीं पाक सरकार और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत के खिलाफ आतंकवाद का प्रयोग कर रही हैं। कश्मीर में उपद्रव भड़काने के पीछे भी पाक सरकार की प्रायोजित नीति है। इस बार भी हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से जिस तरह पाकिस्तान सरकार कश्मीर में उपद्रव को उकसा रही है और वहां के भटके युवाओं का इस्तेमाल हिंसा भड़काने में कर रही है, उससे साफ है कि उसने अपनी पिछली हारों से सबक नहीं लिया है। भारत की ओर से शांति की पुरजोर पहल के बाद भी पाकिस्तान केवल आतंकवाद का समर्थन करता हुआ दिखाई देता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी को शहीद बताकर यह साफ कर दिया है कि उसकी नजर में कश्मीर में आतंकी घटनाएं पूरी तरह से सही हैं।

पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान द्वारा कब्जाए गए बलूचिस्तान में जिस प्रकार से पाकिस्तान के विरोध में वातावरण बन रहा है, उसमें वहां के नागरिकों द्वारा पाकिस्तान से पीछा छुड़ाने के लिए कवायद की जा रही है। आतंक को पूरी तरह बढ़ावा देने वाला देश प्रमाणित हो चुका पाकिस्तान भले ही अपने बचाव में कुछ भी बयान दे, लेकिन यह बात पाकिस्तान को पूरी तरह से आतंकी देश घोषित करने के लिए काफी है कि पाकिस्तान की भूमि से लगभग तीन दर्जन आतंकी संगठन संचालित हो रहे हैं। पाकिस्तान ने इन आतंकी समूहों के माध्यम से दूसरे देशों को दहलाने का सपना देखा है, लेकिन आज यह आतंकी समूह स्वयं पाकिस्तान के लिए भी भस्मासुर जैसी मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। सिया आतंकी समूह सुन्नियों को मार रहे हैं तो सुन्नी आतंकी समूह सिया समुदाय को निशाना बना रहे हैं। इसके बाद भी पाकिस्तान सबक लेने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं आतंकवाद को सरकारी नीति बनाने के चलते ही आज पाक विश्व में अलग-थलग पड़ा है। भारत विरोधी चीन को छोड़कर कोई भी देश उसके साथ नहीं है। लेकिन कई मामलों में चीन भी पाकिस्तान का विरोध करता है। चीन आतंकवाद के पूरी तरह खिलाफ है और वह इस मसले पर उसके साथ नहीं है। 

ब्लूचिस्तान के बारे में इस सच को शायद आज के नागरिक कम ही जानते होंगे कि ब्लूचिस्तान प्रारंभ से पाकिस्तान का हिस्सा नहीं था। ब्लूचिस्तान को अंगे्रजों ने अलग देश के रुप में आजादी पहले ही प्रदान कर दी थी। बाद में पाकिस्तान ने हमला करके ब्लूचिस्तान पर कब्जा कर लिया। इसके बाद ब्लूचिस्तान में पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन होने लगे, जो आज भी जारी हैं। इससे सवाल यह आता है कि जब ब्लूचिस्तान के अपने आपको पाकिस्तान का हिस्सा नहीं मानते हैं, तब भारत द्वारा कही गई बात पर उसको मरोड़ क्यों हो रही है? ब्लूचिस्तान के नागरिक स्वयं पाकिस्तान के साथ रहना नहीं चहते, ऐसा कई अवसरों पर प्रकट हो चुका है। भारत ने तो केवल ब्लूचिस्तान के लोगों की भावनाओं को प्रकट किया है। ब्लूचिस्तान में पाकिस्तान से अलग होने के लिए जितने भी आंदोलन चलाए गए हैं, उन सभी आंदोलनों को पाकिस्तान के शासकों ने बुरी तरह से कुचलने का प्रयास किया है। सवाल यह भी आता है कि जब पाकिस्तान, ब्लूचिस्तान को अपना हिस्सा मानता है, तब वहां के नागरिकों को मौत के घाट उतारने के लिए बमबारी करने जैसे कृत्य क्यों किए जा रहे हैं। आज ब्लूचिस्तान में जो कुछ हो रहा है, वह स्वाभाविक है। वहां किस तरह से बलूचों का दमन किया जा रहा है। पाकिस्तान को मालूम होना चाहिए कि सऊदी अरब, ईरान, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, मलेशिया समेत अधिकांश मुस्लिम देशों का भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि भारत में पाकिस्तान से अधिक मुसलमान रहते हैं।

आतंकवाद के मामले पर पाकिस्तान को कतई खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोई भी मुस्लिम देश आतंकवाद का सर्मथन नहीं करता है। आतंकवाद के बल पर पाकिस्तान कभी भी भारत के खिलाफ कोई भी जंग नहीं जीत सकता है। उसे हर बार शिकस्त ही खानी पड़ेगी। भारत हमेशा आतंकवाद का विरोध करता रहा है। अब भारत सरकार को चाहिए कि वह एक तरफ सभी पक्षों से बातचीत कर कश्मीर में शांति बहाली की कोशिश करे और दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कूटनीति का इस्तेमाल करे।






liveaaryaavart dot com
सुरेश हिन्दुस्थानी
झांसी (उत्तरप्रदेश)
मोबाइल 09455099388

कोई टिप्पणी नहीं: