दिल्ली में चल रहे 19वें भारत रंग महोत्सव (भारंगम) के समानान्तर एक अंतर्राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन आज से राजधानी पटना में शुरू होगा । देश-विदेश में ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी ) की ओर से 19वें भारंगम का का आगाज राजधानी दिल्ली में एक फरवरी से हो चुका है । बिहार के कला , सस्कृति एवं युवा विभाग के सहयोग से पटना में आयोजित हो रहे इस छह दिवसीय आयोजन में इजराइल , श्रीलंका और बांग्लादेश नाट्य टीमों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों की नाट्य टीमें अपनी प्रस्तुतियां देगी। राजधानी पटना के प्रेमचन्द रंगशाला में प्रतिदिन एक नाटक का मंचन शाम सात बजे से होगा। एनएसडी के अध्यक्ष रतन धियम और निदेशक प्रो0 वामन केन्द्रे ने बताया कि भारंगम में इस बार कुल 12 देशों तथा 16 भारतीय राज्यों की कुल 94 नाट्य प्रस्तुतियां हो रही है । इस साल महोत्सव में भारतीय रंगमंच के शास्त्रीय आधुनिक तथा लोक नाटकों के प्रदर्शन के अलावा भारतीय कथा वाचन परम्परा की भी झलक प्रस्तुत की जा रही है । इस परम्परा में मर्सिया , कीर्तन तथा चकियार कोधू का प्रदर्शन होगा। दिल्ली के समानान्तर नाट्य महोत्सव पटना ,कुरूक्षेत्र , अगरतला , पुणे और हैदराबाद में भी आयोजित हो रहा है । पटना में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है ।
दिल्ली में चल रहे 19वें भारत रंग महोत्सव (भारंगम) के समानान्तर एक अंतर्राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन आज से राजधानी पटना में शुरू होगा । देश-विदेश में ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी ) की ओर से 19वें भारंगम का का आगाज राजधानी दिल्ली में एक फरवरी से हो चुका है । बिहार के कला , सस्कृति एवं युवा विभाग के सहयोग से पटना में आयोजित हो रहे इस छह दिवसीय आयोजन में इजराइल , श्रीलंका और बांग्लादेश नाट्य टीमों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों की नाट्य टीमें अपनी प्रस्तुतियां देगी। राजधानी पटना के प्रेमचन्द रंगशाला में प्रतिदिन एक नाटक का मंचन शाम सात बजे से होगा। एनएसडी के अध्यक्ष रतन धियम और निदेशक प्रो0 वामन केन्द्रे ने बताया कि भारंगम में इस बार कुल 12 देशों तथा 16 भारतीय राज्यों की कुल 94 नाट्य प्रस्तुतियां हो रही है । इस साल महोत्सव में भारतीय रंगमंच के शास्त्रीय आधुनिक तथा लोक नाटकों के प्रदर्शन के अलावा भारतीय कथा वाचन परम्परा की भी झलक प्रस्तुत की जा रही है । इस परम्परा में मर्सिया , कीर्तन तथा चकियार कोधू का प्रदर्शन होगा। दिल्ली के समानान्तर नाट्य महोत्सव पटना ,कुरूक्षेत्र , अगरतला , पुणे और हैदराबाद में भी आयोजित हो रहा है । पटना में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें