बोगोटा,08 फरवरी, कोलंबिया में मार्क्सवादी नेशनल लिबरेशन आर्मी(ईएलएन) विद्रोहियों ने गत पांच दशक से देश में जारी हिंसा को समाप्त करने के लिये सरकार के साथ आधिकारिक शांति वार्ता शुरू की है। कोलंबिया में गत 52 वर्षों से जारी हिंसा में लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और इससे लाखों लोग विस्थापित हुये हैं । इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुयी है। देश का दूसरा सबसे बड़ा विद्रोही समूह ईएलएन गत वर्ष की तरह एक अन्य विद्रोही समूह रिवोल्यूशनरी आर्म्ड ग्रुप ऑफ कोलंबिया(फार्क) के नक्शे कदम पर सरकार से समझौता करना चाहता है जिसके अंतर्गत विद्रोही समूहों को हिंसा का रास्ता छोड़ने पर राजनीति में आने का मौका मिलता है। क्वीटो के बाहर शांति वार्ता शुरू होने पर ईएलएन मध्यस्थ पाबलो बेलट्रान ने कहा,“ सौभाग्य से हम कोलंबिया में हिंसा का एक राजनीतिक समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं।” यह शांति वार्ता फार्क विद्रोहियों से की गयी वार्ता की तरह ही हाेगी जिसके अंतर्गत राजनीतिक अलगाववाद ,निरस्त्रीकरण और पीड़ितों के लिए मुआवजे पर बात होगी हालांकि इस वार्ता से फार्क विद्रोही पूरी तरह अलग रहेंगे। उल्लेखनीय है कि ईएलएन विद्रोही समूह को अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने आतंकवादी संगठन की सूची में डाला हुआ है। इस समूह ने युद्ध के लिये धनराशि और सरकार पर दबाव बनाने के लिये फिरौती ,वसूली,तेल और बिजली क्षेत्र के प्रतिष्ठानों पर बमबारी की और 52 सालों में हजारों लोगों का अपहरण किया। ईएनएन समूह की स्थापना कट्टरवादी कैथाेलिक धर्मप्रचारकों ने क्यूबा की 1959 की क्रांति से प्रेरणा लेकर की थी और यह संगठन सरकार के साथ वर्ष 2014 से ही बातचीत करता रहा है। हालांकि इसके अबतक कोई ठोस नतीजे नहीं निकल सके हैं। कोलंबिया में पिछले पांच दशक से जारी हिंसक घटनाओं में दो लाख 20 हजार से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
बुधवार, 8 फ़रवरी 2017
कोलंबिया ने ईएलएन विद्रोहियों के साथ शांति वार्ता शुरू की
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें