कोलंबिया ने ईएलएन विद्रोहियों के साथ शांति वार्ता शुरू की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

कोलंबिया ने ईएलएन विद्रोहियों के साथ शांति वार्ता शुरू की

colombia-begins-peace-talks-with-eln-rebels-to-end-52-year-war
बोगोटा,08 फरवरी, कोलंबिया में मार्क्सवादी नेशनल लिबरेशन आर्मी(ईएलएन) विद्रोहियों ने गत पांच दशक से देश में जारी हिंसा को समाप्त करने के लिये सरकार के साथ आधिकारिक शांति वार्ता शुरू की है। कोलंबिया में गत 52 वर्षों से जारी हिंसा में लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और इससे लाखों लोग विस्थापित हुये हैं । इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुयी है। देश का दूसरा सबसे बड़ा विद्रोही समूह ईएलएन गत वर्ष की तरह एक अन्य विद्रोही समूह रिवोल्यूशनरी आर्म्ड ग्रुप ऑफ कोलंबिया(फार्क) के नक्शे कदम पर सरकार से समझौता करना चाहता है जिसके अंतर्गत विद्रोही समूहों को हिंसा का रास्ता छोड़ने पर राजनीति में आने का मौका मिलता है। क्वीटो के बाहर शांति वार्ता शुरू होने पर ईएलएन मध्यस्थ पाबलो बेलट्रान ने कहा,“ सौभाग्य से हम कोलंबिया में हिंसा का एक राजनीतिक समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं।” यह शांति वार्ता फार्क विद्रोहियों से की गयी वार्ता की तरह ही हाेगी जिसके अंतर्गत राजनीतिक अलगाववाद ,निरस्त्रीकरण और पीड़ितों के लिए मुआवजे पर बात होगी हालांकि इस वार्ता से फार्क विद्रोही पूरी तरह अलग रहेंगे। उल्लेखनीय है कि ईएलएन विद्रोही समूह को अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने आतंकवादी संगठन की सूची में डाला हुआ है। इस समूह ने युद्ध के लिये धनराशि और सरकार पर दबाव बनाने के लिये फिरौती ,वसूली,तेल और बिजली क्षेत्र के प्रतिष्ठानों पर बमबारी की और 52 सालों में हजारों लोगों का अपहरण किया। ईएनएन समूह की स्थापना कट्टरवादी कैथाेलिक धर्मप्रचारकों ने क्यूबा की 1959 की क्रांति से प्रेरणा लेकर की थी और यह संगठन सरकार के साथ वर्ष 2014 से ही बातचीत करता रहा है। हालांकि इसके अबतक कोई ठोस नतीजे नहीं निकल सके हैं। कोलंबिया में पिछले पांच दशक से जारी हिंसक घटनाओं में दो लाख 20 हजार से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

कोई टिप्पणी नहीं: