देेहरादून/श्रीनगर, 13 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल कांग्रेस और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार तथा लूट-खसोट में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री मोदी ने राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड आंदोलनकारियों पर गोली चलाने वाली समाजवादी पार्टी (सपा)से गठबन्धन करके यहां के लोगों के घावों पर तेजाब छिड़कने का काम किया है। उन्होंने श्री रावत का नाम लिए बगैर उन्हें भ्रष्टतम मुख्यमंत्री और उत्तराखंड विरोधी ठहराने की कोशिश की। उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता में आने का दावा किया और कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि उसे उत्तराखंड में भ्रष्टाचार और लूट-खसोट की एक-एक पाई का हिसाब देना हेागा। भाजपा के सत्ता में आने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी और कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास’ के एजेंडे पर काम करना चााहती है।
सोमवार, 13 फ़रवरी 2017
भाजपा की सरकार बनने पर भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई होगी: मोदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें