बिहार एसएससी की इण्टर स्तरीय परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शनकारी छात्रो पर पुलिस दमन के खिलाफ भाकपा माले ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. पूरे मामले के राजनीतिक सरंक्षण की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग 29 जनवरी और 5 फरवरी को हुई परीक्षाओं को अविलंब रद्द किया जाए, छात्र नेताओं पर से फर्जी मुकदमे वापस ले सरकार.
पटना 7 फरवरी 2017, भाकपा-माले की पटना नगर कटिी नेे बिहार एसएससी की इण्टर स्तरीय परीक्षा में हो रही धांधली के खिलाफ बिहार एसएससी कार्यालय पर प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस-दमन के खिलाफ आज गांधी मैदान स्थित भगत सिंह चैक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पुतला दहन का नेतृत्व आइसा के राज्य सहसचिव आकाश, राज्य उपाध्यक्ष बाबु साहब आदि नेताओं ने किया. उन्होंनेे संयुक्त रूप से कहा कि 29 जनवरी और 5 फरवरी की परीक्षा में खुले आम धांधली हुई, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार पूरे मामले की जाँच के बजाय प्रदर्शन कर रहे आइसा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज चलवा रही है. उन्होंने आगे कहा कि अब यह स्पष्ट है कि बिहार एसएससी के अध्यक्ष और सचिव की मिलीभगत से इस तरह की धांधली हो रही है इसीलिए इस पूरे मामले के राजनीतिक संरक्षण की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए. आइसा के राज्य कार्यकारणी सदस्य रामजी यादव ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले को दबाना चाहती है इसलिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया है. माले नेता रणविजय कुमार ने पुतला दहन के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्रों पर थोपे गए फर्जी मुकदमों को अविलंब वापस लिया जाना चाहिए. आज के प्रदर्शन में पटना नगर सचिव अभ्युदय, इनौस राज्य सचिव नवीन कुमार, एक्टू राज्य सचिव रणविजय, राज्य अध्यक्ष मोख्तार , ऐपवा नेता अनीता सिन्हा , माले नेता नसीम अंसारी ,मुर्तजा अली , आलोक , हैदर मुंडन , राकेश, राहुल ,बिकाश, संतोष समेत सैकड़ो छात्र मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें