नयी दिल्ली 14 फरवरी, दिल्ली में ऐप आधारित टैक्सी चालकों की हड़ताल के मद्देनजर आज राज्य सरकार ने चालक संघ और टैक्सी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। राज्य के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने राज्य परिवहन प्राधिकरण के सदस्य और विधायक कैलाश गहलोत को यह जिम्मेदारी दी है कि वह दोनों पक्षों से वार्ता कर इसका समाधान निकालने की कोशिश करे। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस वार्ता के दौरान यह बात सामने आयी कि दोनों पक्षों को किसी समझौतें पर पहुंचने के लिये विस्तृत विचार-विमर्श की जरूरत है। उन्होनें कहा कि परिवहन मंत्री ने कंपनियों को दृढ़ता से अवगत कराया है कि चालकों को आ रही समस्याओं पर कंपनियां गौर करने के साथ चालकों के लिए उचित किराये और कल्याणकारी चीजों पर गौर करें। प्रवक्ता ने कहा कि ज्यादातर चालक हड़ताल के पक्ष में नहीं है लेकिन कुछ बाहरी असामाजिक तत्व अवैध रूप से ऐप आधारित चालकों को वाहन चलाने से रोक रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि कुछ शरारती तत्व वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे हैं जिससे महिलाओं और बुजुर्ग यात्रियों सहित आम जनता को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि परिवहन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी ऐसे मामले सामने आये वहां शरारती तत्वों के खिलाफ दिल्ली पुलिस को सूचित करके संबंधित पुलिस थानों में आपराधिक मामला दर्ज किए जाने चाहिए ।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017
दिल्ली सरकार ने चालक संघ और ऐप आधारित टैक्सी कंपनियों से की बातचीत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें