नयी दिल्ली 08 फरवरी, राज्यसभा में आज सदस्यों ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने तथा मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति और आदिवासियों को विशेष अनुदान दिये जाने की सरकार से मांग की। जनता दल (यू) की कहकशां परवीन ने शून्यकाल के दौरान स्व कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया और आपातकाल का जोरदार विरोध किया था। उन्होंने कहा कि जननायक के नाम से मशहूर इस नेता ने आर्थिक रूप से पिछड़ों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिलाने के संघर्ष में जोरदार भूमिका निभायी थी। इस नेता के अद्भुत प्रशासनिक क्षमता थी और समाज के दबे कूचले और कमजोर वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में शामिल कराया था। सुश्री परवीन ने कहा कि 2015 सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल में प्रधानमंत्री कार्यालय को एक ज्ञापन भी दिया था। जिसमें स्व ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गयी थी।
बुधवार, 8 फ़रवरी 2017
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग
Tags
# देश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें