नोटबंदी ने तोडी आतंकवाद व नक्सलवाद की कमर : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 फ़रवरी 2017

नोटबंदी ने तोडी आतंकवाद व नक्सलवाद की कमर : राजनाथ

demonetization-stop-terror-naxal-rajnath
फिरोजाबाद 06 फरवरी, केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने नोटबंदी से आतंकवादियों और नक्सलवादियों की कमर टूटने तथा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने का दावा किया है। श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में आयोजित सार्क सम्मेलन में आतंकवादियों और उनके सरदारों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई नारेबाजी का उसी की जमीन पर जाकर मुंहतोड जवाब दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नही लगा है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने आज यहां टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के नारखी ब्लाक के असन गांव में पार्टी प्रत्याशी प्रो0 एस पी सिंह बघेल के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में 60 वर्ष से अधिक शासन किया लेकिन देश को दुनिया के सबसे गरीब देशाें की श्रेणी में गिना जाता था। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र में भाजपा सरकार रही तो वर्ष 2022 तक देश दुनिया के सबसे ताकतवर श्रेणी में शामिल होगा।


श्री सिंह ने कहा कि नोटबंदी से आतंकवादियों और नक्सलवादियों की कमर टूटी है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। इसका असर कुछ समय बाद सामने आयेगा । उन्होंने कांग्रेस-सपा गठबंधन पर चुटकी लेते हुये कहा कि अभी तो दोनों में चुनाव पूर्व सगाई हुई है। इस सगाई से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव खुश नही हैं। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि जिस कांग्रेस का विरोध कर सपा को मेहनत से खडा किया गया उसके साथ गठबंधन कर पार्टी की भावनाओं को आहत किया है। श्री सिंह ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी खाट सभायें कर पहले ही अपनी पार्टी की खाट खडी कर चुके है अब चुनाव में उनका क्या हाल होगा समय बतायेगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विकास कार्यों की दुहाई दे रहे है लेकिन आंकडे बताते हैं कि कृषि विकास और सकल घरेलू उत्पादन दरों में निरंतर गिरावट आयी हैं। उन्होंने किसानों से पूछा कि क्या कृषि और धान का समर्थन मूल्य मिल रहा है। खाद आसानी से मिल रही है। क्या किसानों का कर्जा माफ हो गया है। इस पर किसानों ने नही में जवाब दिया। गृह मंत्री ने अटल सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुये कहा कि आलू के अधिक उत्पादन होने के कारण किसानों की परेशानी को देखते हुये निर्यात की व्यवस्था करायी थी। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो फसल का समर्थन मूल्य मिलेगा। फसली कर्जा माफ किया जायेगा तथा नया कर्जा कम ब्याज पर उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर छात्राओं को स्नातक तथा छात्रों को इण्टरमीडिएट तक नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी। उत्तर प्रदेश का चुनाव देश की दशा और दिशा तय करने वाला साबित होगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रदेश ने 73 सांसद देकर एक नया राजनीतिक इतिहास रचा है। विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर राष्ट्रहित में एक नया इतिहास रचने का काम करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: