हरदोई, 06 फ़रवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार करते हुए मंदिर के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें जेल भेजने की मांग की है। श्री सिद्दीकी आज जिले के पिहानी कस्बे में गोपामऊ विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार मीना वर्मा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धमकाने का भाषण देते हैं और अपना ही सीना पीटने लगते हैं। उन्होंने कहा, “कल मैं देख रहा था कभी वह धमकाते हैं कभी सीना पीटने लगते हैं तो कभी भाषण देते देते ताली बजाने लगते हैं। अगर ताली बजाने से काम नहीं चलता है तो मोदी जी रोने लगते हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह कई बार रोये हैं।” बसपा महासचिव ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए श्री शाह ने कहा कि हम मंदिर बनवाएंगे। श्री शाह जी प्रधानमंत्री से चार कदम आगे निकल गए अब चुनाव आ गया तो मंदिर याद आ गया। पहले अटल बिहारी बाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे तब मंदिर की बात नहीं कही, आपकी सरकार यूपी में रही तब मंदिर नहीं बनवाया, पौने तीन साल से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री है मंदिर की बात नहीं कही। उन्होंने भीड़ से मुखातिब होकर पूछा कि कब तक धोखा दोगे अमित शाह जी। वहीं उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया कि अगर कोई भी नेता मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर गुरुद्वारा के नाम के अलावा जाति और धर्म के नाम से वोट मांगता है तो अपराधी होंगा। उन्होंने श्री शाह पर आरोप लगाया कि उसके बाद भी वह मंदिर के नाम से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष पर उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवमानना का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजने की अपील की।
सोमवार, 6 फ़रवरी 2017
Home
उत्तर-प्रदेश
राजनीति
मंदिर के नाम पर वोट मांगने पर आयोग अमित शाह को भेजे जेल: नसीमुद्दीन सिद्दीकी
मंदिर के नाम पर वोट मांगने पर आयोग अमित शाह को भेजे जेल: नसीमुद्दीन सिद्दीकी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें