नयी दिल्ली 07 फरवरी, गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की कथित रिश्वत संबंधी टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए नौ फरवरी तक अंतिम उत्तर देने को कहा है । आयोग ने आज श्री पर्रिकर को जारी नोटिस में कहा है कि उसे इस बयान के संबंध में सीडी मिली है उसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ नजर नहीं आ रही है । आयोग ने इससे पहले भी श्री पर्रिकर को नोटिस भेजकर तीन फरवरी तक जवाब देने के लिये कहा था लेकिन रक्षा मंत्री ने नोटिस का उत्तर देने के लिये और समय देने की मांग की थी । इस नोटिस में रक्षा मंत्री के बयान को आदर्श आचार संहिता के नियमों का हवाला देते हुए कहा गया था कि इससे निर्वाचन संबंधी अपराध को बढ़ावा मिलता है । आयोेग का मानना है कि ऐसा बयान देकर श्री पर्रिकर ने प्रथम दृष्टया आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है । श्री पर्रिकर का कहना था कि उनके बयान को तोड़-मरोडकर पेश किया गया है । रक्षा मंत्री ने गोवा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पणजी के निकट चिम्बेल झुग्गी बस्ती में एक छोटी सभा में अपने संबोधन में कहा था, “ मेरा मानना है कि यदि कोई जुलूस निकालता है और प्रत्याशी के पीछे-पीछे प्रचार के लिए लोगों को 500 रूपये का भुगतान किया जाता है तो इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन मोहर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न कमल पर ही लगाये ।”
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017
घूस संबंधी बयान पर पर्रिकर नौ फरवरी तक दें जवाब :आयोग
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें