चेन्नई 07 फरवरी, तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पनीरसेल्व ने आज कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अन्नाद्रविड मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक) पार्टी के कार्यकर्ता और जनता उनके साथ है तो वह इस्तीफा वापस ले सकते हैं। श्री सेल्वम ने मरीना बीच पर पूर्व मुख्यमंत्री जे जय ललिता की समाधि पर कुछ देर बैठन के बाद पत्रकारों से कहा “ रविवार की विधायकों की बैठक के बारे में मुझे पहले से जानकारी नहीं थी। मुझे पोएज गार्डन बुलाकर इस्तीफा पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाला गया था। पार्टी और जनता मेरे साथ है तो मैं अपना इस्तीफ वापस ले सकता हूंं।काडर चिंतित हैं, मैं पार्टी को एकजुट रखना चाहता हूं अगर मैं अकेला भी रहा तो पार्टी के सम्मान की रक्षा के लिए काम करूंगा।” उल्लेखनीय है कि रविवार को अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला को विधायक दल का नेता चुना गया था और उसी दिन श्री सेल्वम ने निजी कारण का हवाला देते हुए राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया लेकिन श्रीमती शशिकला के शपथ लेने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कहा है।
बुधवार, 8 फ़रवरी 2017
मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए मुझ पर दबाव डाला गया: पनीरसेल्वम
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें