ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की धमक से गूंजेगा दुमका : डीसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 फ़रवरी 2017

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की धमक से गूंजेगा दुमका : डीसी

globel-invester-in-dumka
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), एक ओर जहाँ 16 व 17 फरवरी को हिजला मेला परिसर में मान्दर की थाप पर थिरकते आदिवासी युवक-युवतियों का उत्साह उफान पर होगा, वहीं झारखण्ड के विकास को ग्लोबल इन्वेस्टर मीट जिसे मोमेन्टम झारखण्ड का नाम दिया गया है के माध्यम से प्रारंभ होने वाले स्टार्टअप प्रोग्राम की  धमक पूरे विश्व में सुनायी पड़ेगी। इस आवाज में दुमका की आवाज भी पूरे लय में होगी। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने चेम्बर आॅफ कामर्स, सहकारिता, कृषि, गव्य, पशुपालन, उद्योग इत्यादि विभागों के साथ हुई बैठक में उपरोक्त बातें कही। बाद में पत्रकारों के साथ उपरोक्त की पूरी जानकारी दी गईं  विवरणी से उन्हें अवगत कराया गया। डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि दुमका के इन्डोर स्टेडियम में 16-17 फरवरी को होने वाले मोमेन्टम झारखण्ड का सीधा प्रसारण किया जायेगा। जिसमें नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में लोग इसका अवलोकन करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिला में सड़क के किनारे सटे वेैसे जमीन जिनपर उद्योग लगाया जा सकता है कि सूची जारी की गई है ताकि निदेषक आसानी से स्थल का चयन कर सके। दुमका में बोस आधारित उद्योग, रेषम, आलू चिप्स, टमाटर साॅस, सब्जियों के उत्पाद आदि के क्षेत्र में व्याप संभावना है। जो उद्योगपति दुमका आयेंगे उन्हें एक सिंगल विन्डो से सारी सुविधाये दी जायेंगी। राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि दुमका की विषिष्ट पहचान ने उन्हें अवगत कराया। यहां का प्राकृतिक वैभव, अद्भुत मौसम, बिजी सड़क, ट्रेन, एयरपोर्ट की सुविधा सब उपलब्ध है। उन्होंने चेम्बर आॅफ काॅमर्स सहित सभी विभागों से इसमें आपी भागीदारी बढ़चढ़ कर निभाने की बात कही। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग चारों ओर होर्डिंग और बैनर लगायेगा तथा झारखण्ड वैशिष्ट्य फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेषक आत्मा देवेष कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन, जिला उद्योंग केन्द्र पदाधिकारी एवं चैम्बर आॅफ काॅमर्स के सदस्यगण उपस्थित थे। प्रसिद्ध मयूराक्षी नदी के तट पर प्रतिवर्ष फरवरी महीनें लगने वाला राजकीय जनजातीय हिजला मेला इस वर्ष 10 फरवरी से प्रारम्भ है। मेला को पूरी तरह जनजातीय स्वरुप देने व परंपरागत तरीके से इस मेले के आयोजन के लिये जिला प्रशासन इन दिनों प्रयासरत है। विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की जा रही प्रदर्शनी पंडालों, भीतरी व बाहरी कला मंचों, कृषि प्रदर्शनी, खेल मैदान, मेला परिसर में लगाये जाने वाले दुकानों, झूला, इत्यादि के साथ-साथ मेला घूमने वाले दर्शकों की सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, इत्यादि का मुआयना डीसी दुमका ने दिन बुधवार को किया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि ससमय बेहतर से बेहतर तैयारी की जाय, ताकि मेला घूमने वाले दर्शकों एक अच्छा संदेश अन्यत्र पहुँचाया जा सके। बढ़िया संदेश लेकर अपने-अपने घरों को लौट सकें। मेला घूमने वाले किसी दर्शक को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय।  उन्होंने मेले के संवेदक सुशील कुमार को निदेश दिया कि प्रत्येक पंडाल के पास आपात काल से निपटने हेतु सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक आत्मा देवेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: