मोदी सरकार के अदूरदर्शी फैसले से लोगों को लगा दिया कतार में : अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

मोदी सरकार के अदूरदर्शी फैसले से लोगों को लगा दिया कतार में : अखिलेश


बिजनौर 08 फरवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि अच्छे दिन का वादा करने वाली केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने नोटबंदी के अदूरदर्शी फैसले से लोगों को कतार में खडा कर दिया।

श्री यादव ने यहां अायोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा का अच्छे दिन वाला वायदा झूठा साबित हुआ। न जाने अच्छे दिन कहां चले गये ”। भाजपा सरकार अपने वायदों पर खरी नही उतरी। नोटबन्दी के फैसले से लोगो को लाइन में खडा कर दिया। गरीबों, मजदूरों और किसानों की रोजी रोटी छीन ली । इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है।

उन्होंने कहा कि गरीबो को 15 लाख रूपये देने के नाम पर बैंक खाते खुलवा लिये। सारा पैसा जमा करा लिया गया। गरीबों के खाते में 15 लाख न सही बल्कि 15 हजार रूपये ही डलवा देते। बैंक लाइन में लगे कई लोगों की जान चली गयी। मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार ने दो लाख रूपये देकर आर्थिक मदद करने का काम किया। समाजवादी पार्टी गरीब, मजदूर और महिलाओं कि हितों का ध्यान रखती है।

सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि सपा प्रदेश में पिछले पांच साल के दौरान किये गये कार्य के दमपर दोबारा सत्ता में आयेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब मजदूर, महिलाओं के लाभ के लिए 102,108 एम्बुलेंस तथा पुलिस के 100 डायल शुरू की है। सरकार बनने पर एक करोड लोगों को विधवा, विकलांग, और वृद्धावस्था पेंशन एक हजार रूपये के हिसाब से दिलाई जायेगी। किसानों की दुर्घटना लाभ बीमा की राशि पांच लाख से बढाकर सात लाख रूपये कर दी जायेगी। 

मजदूरों के लिए भी बीमा दुर्घटना लाभ शुरू किया जायेगा। गरीब महिलाओ को प्रेशर कुकर और प्राईमरी स्कूल के बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में दूध,फल और घी भी दिलाने की व्यवस्था की जायेगी। स्मार्टफोन देकर उसके माध्यम से सभी को सरकारी योजनाओं से जोडने का काम किया जायेगा। रोजगार के अवसर बढाये जायेंगे। एक लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की जायेगी। स्मार्टफोन से जनता सीधे सरकार से जुड जायेगी। सपा सरकार बनने पर महिलाओं को अच्छी क्वालिटी के प्रेशर कूकर दिये जायेंगे । श्री यादव ने पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने का आह्वान करते हुए कहा यह चुनाव महत्वपूर्ण है। इससे देश की तस्वीर बदलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: